Gurmeet and Simran, who live in Maharani Bagh, have a 2-year-old son named Vihan, who is everyone's favorite. This family is a wealthy family and lacks nothing. The family has hired a nanny named Tulsi to take care of Vihan, who takes care of him all day long. Tulsi takes Vihan for a walk in a nearby park every day, but one day she doesn't return.
Simran goes to the same park to look for Tulsi and Vihan, but they are nowhere to be found. The whole family is worried, and they complain to the police about it. The family tells the police that Tulsi had been working in this house for the last 10 days. She had come to work in this house while looking for a job, and currently, there are no details available with this family.
The family also tells the police that before Tulsi, a maid named Shalini used to work in this house, and Shalini and Tulsi used to have frequent arguments, which led to Shalini quitting the job out of frustration.
महारानी बाघ में रहने वाले गुरमीत और सिमरन के 2 साल के बेटे का नाम विहान है जो कि सभी का लाडला है. ये परिवार एक समृद्ध परिवार है जिनके पास किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है. परिवार ने विहान की देखभाल के लिए एक नैनी तुलसी रखी हुई है जो की पूरे दिन उसी की देखभाल करती है. तुलसी रोज़ विहान को पास के एक पार्क में घुमाने-फिराने ले कर जाती है मगर एक दिन जाने के बाद वो वापस ही नहीं आती है.
सिमरन उसी पार्क में तुलसी और विहान को ढूँढने जाती है मगर वो नहीं मिलती है. पूरा परिवार परेशान है और वो पुलिस को इस बारे में कंप्लेंट करते हैं. परिवार पुलिस को बताता है कि तुलसी पिछले 10 दिन से इस घर में काम कर रही थी. वो ऐसे ही काम ढूँढते-ढूँढते इस घर में पहुची थी और फ़िलहाल इस परिवार के पास उसकी कोई भी डेटेल्स नहीं थी.
परिवार पुलिस को ये भी बताती है की तुलसी से पहले शालिनी नाम की एक काम वाली इस घर में काम करती थी और शालिनी और तुलसी में अक्सर झगड़े होते रहते थे जिसकी वजह से तंग आकर शालिनी ने ये नौकरी छोड़ दी थी. मगर मामले में तब मोड़ आता है जब पुलिस को ये पता चलता है कि तुलसी और शालिनी एक दूसरे को पहले से जानती थी.
Online Episode on Dailymotion:
crimestories.co.in...crime-patrol-new-delhi-child-kidnapping
Online Episode on YouTube:
www.youtube.com/watch?v=RSGhFo-i6_4
Online Episode on YouTube (bengali):
www.youtube.com/watch?v=4vYt4x1OqCM
Here is the inside story of the case
www.crimestories.co.in/2011/12/crime-patrol-new-delhi-child-kidnapping.html
title loading...
...title loading
0 Comments