SHAITAAN A CRIMINAL MIND (EPISODE 31)
Yamini, who resides in Hardoi, is currently pursuing her graduation from Lucknow. She resides with her Grandpa and Gandma in Lucknow. She uses social networking sites and during this time, she receives a friend request from a boy named Manoj, whom she also chats with. Manoj tries to impress her with sweet talks. Yamini gets interested in his talks, and they start conversing.
Manoj is just passing his time with Yamini, but she takes their chats seriously. Yamini has a friend Amrita whose boyfriend she met through social media, and now they are planning to get married. Seeing them, Yamini also wishes to have a boyfriend.
Due to growing proximity with Manoj, one day he takes her to his house and has phisical relation with her.
हरदोई की रहने वाली यामिनी लखनऊ से ग्रेजुएशन कर रही है। उसके माता-पिता हरदोई में रहते हैं और वो अपने दादा-दादी के पास लखनऊ में रहती है। वो सोशल नेटवर्किंग साइट्स भी इस्तेमाल करती है और इसी बीच उसको मनोज नाम के एक लड़के की फ्रैंड रिक्वेस्ट आती है और वो उससे चैट भी करती है। मनोज उसको चैटिंग करके मीठी मीठी बातों से फ़साने की कोशिश करता है। यामिनी उसकी बातों में आजाती है और दोनों के बीच मे बातचीत शुरू हो जाती है। मनोज यामिनी के साथ टाइमपास ही कर रहा है मगर यामिनी उसको लेकर सीरियस हो जाती है।
यामिनी की एक दोस्त अमृता है जिसका बॉयफ्रेंड उससे सोशल मीडिया वेबसाइट से ही मिला था और अब वो दोनों जल्दी ही शादी करने की सोच रहे हैं। उसको देख कर यामिनी का भी मन होता है कि उसका भी कोई बॉयफ्रेंड होता।
मनोज के साथ बढ़ती नज़दीकियों के चलते एक दिन मनोज उसको अपने घर ले जाता है और उसके साथ हमबिस्तर होता है मगर उसके बाद वो उसका फ़ोन उठाना बंद कर देता है।
Online Episode:
Link 1: www.voot.com...in-the-pretext-of-love
Link 2: www.jiocinema.com...in-the-pretext-of-love
0 Comments