फ्राड बाबा
Fraud Baba
9 साल की स्मृति को उसके माँ-बाप मुकुंद बाबा को सौंप देते हैं. मुकुंद बाबा एक
माना हुआ बाबा है. लोग उसे भगवन का अवतार मानते हैं और स्मृति के माँ-बाप मुकुंद
बाबा के प्रचंड भक्त हैं, वो लोग सबको ये नहीं बताते हैं की स्मृति बाबा के पास है.
वो सबको बताते हैं की स्मृति अपनी नानी के यहाँ गई है. स्मृति दो भाइयों की अकेली
बहन है और उसका एक भाई उससे बड़ा और दूसरा उससे छोटा है.
Fraud Baba
करीब 6 महीने बाद स्मृति वापस अपने घर आती है. उसकी दोस्त प्रियानी उसे वापस पाकर बहुत खुश है मगर कुछ दिन बाद वो वापस चली जाती है.
उधर मुकुंद बाबा का एक विज्ञापन लोगों को टीवी और पर्चों में लिखा मिलता है की मुकुंद बाबा कोई बड़ा चमत्कार करने वाला है जिसमे वो एक लड़की को पहले तो चिता पर जलाएगा बाद में वापस उसे जिंदा कर देगा. पुलिस तक भी ये खबर पहुचती है और पुलिस बाबा को धर दबोचती है. पुलिस बाबा से ये उगलवाना चाहती है की आखिर वो किस लड़की को जलने और जिंदा करने की बात कर रहा है.
ये एपिसोड उत्तरी कर्नाटक के ज़ुन्जर्वाद गाँव की एक घटना पर आधारित है. पुलिस के तफ्तीश के दौरान काफी सारी बाते खुल कर सामने आई की आरोपी बाबा के ऊपर पहले से ही कई आरोप हैं. बाबा के ऊपर 2013 के दौरान एक दुष्कर्म का आरोप भी लगा था. 2010 में इसने आत्महत्या के बाद जीवित रहने का ढोंग रचा था.
Online Episode on SonyLiv:
www.sonyliv.com...09-may-2014
Online Episode on YouTube:
www.youtube.com/watch?v=HfcmiByZ3Sg
Here is the inside story of the case
www.crimestories.co.in/2014/05/crime-patrol-india-girl-rescued-from.html
« Previous Post
title loading...
title loading...
Next Post »
...title loading
...title loading
1 Comments
I am a law student and I am making a research project on pakhandi babas, it would be of great help if anyone could tell me the real name of the case as filed in court?
ReplyDelete