Inheritance
उत्तराधिकारी
उत्तराधिकारी
Father of Arjun and Raju Chauhan gives his fertilized land to their mother becuase his both sons does not do anything and the is scared that if he gave his land to them, they will sell it. Both boys are very angry on it. After their father expires, for their mother it is very hard to manage home. She puts the land on pledge and gets some money. After some times she is not able to get back her land so she decides to sell it.
Time spents and Raju starts realizing that Arjun is making him fool. In the meantime Arjun sells Raju's land without asking him.
Based on May, 2013 case of Bulandshahar, Uttar Pradesh.
अर्जुन चौहान और राजू चौहान भाई हैं जिनके पिता मरते समय अपने खेत अपनी पत्नी के नाम लिख जाते हैं. वो खेत पत्नी के नाम इसलिए लिख जाते हैं क्यों की उन्हें डर है की उनके निकम्मे लड़के खेत को बेच देंगे. इस बात से दोनों लड़के बहुत क्रोधित हैं. कोई काम धाम न होने की वजह से घर का खर्चा किसी तरह से चल रहा है. तंगी के कारण उनकी माँ खेत का एक हिस्सा गिरवी रख कर कुछ पैसे जमा करती है.
बाद में वो उस हिस्से को बेचना चाहती है क्यों की उसके पास खेत बचाने को रुपये नहीं हैं. अर्जुन और राजू उसको ऐसा नहीं करने देते हैं और अपनी माँ का सरेआम खून कर देते हैं. दोनों को जेल होती है मगर दोनों जमानत पर एक के बाद एक बाहर आ जाते हैं. दोनों के पास अब भी कोई काम नहीं है सो बड़ा भाई अर्जुन राजू को लखनऊ जाकर कमाई-धमाई करने को बोलता है और खुद गाँव में रह कर खेती बाड़ी करता है.
धीरे धीरे राजू को ये आभास होता है की उसका बड़ा भाई उसको धोखा दे रहा है. इसी बीच अर्जुन राजू के हिस्से का खेत उससे बिना पूछे बेच देता है.
SonyLiv:
www.sonyliv.com/watch/thriller-ep-369-may-16-2014
YouTube:
www.youtube.com/watch?v=hCeq_QXBlwM OR www.youtube.com/watch?v=QhU4KmIaIWw
Here is the inside story of the case:
www.crimestories.co.in/2014/05/crime-patrol-5-dead-as-man-goes-on.html
« Previous Post
title loading...
title loading...
Next Post »
...title loading
...title loading
0 Comments