Overlooked
अनदेखा
Same thing repeats with Yogesh in 2011. Now his diamonds are missing from the locker of the same bank. Yogesh files a police complain and the police starts investigation. They understand entire process of using a locker of the bank. Police also asks manager to call few other jewelers who are also keeping their assets in the locker of the bank. Manager calls all the customer and when they checks their lockers, they are shocked to see that diamonds of total 2 crore are missing from all jewelers lockers.
हीरे जवाहरात के एक व्यापारी योगेश जो की अपने हीरों को हिफाज़त से रखने के लिए नेशनल पीपल बैंक के लाकर में रखता है, ये देख कर हैरान है की उसके हीरे वहां से गायब हैं. ये बात 2008 की है. बैंक का मेनेजर विनायक जानता है की ये संभव नहीं है इसलिए बैंक और योगेश के घर वाले यही बोलते हैं की वो हीरे बैंक की जगह कहीं और रख कर भूल गया होगा.
बात आई गई हो जाती है. 2011 में एक बार फिर योगेश के साथ यही होता है. उसे अपने रखे हुए हीरे बैंक के लाकर से गायब मिलते हैं. इस बार योगेश पुलिस में कंप्लेंन करता है. पुलिस तफ्तीश शुरू करती है. वो मेनेजर से सारा प्रोसेस समझते हैं और इसके बाद मेनेजर को बोलते हैं की इस ब्रांच में और जिन जिन व्यापारियों के लाकर हैं सबको बुलवा कर उनके लाकर चेक करवाए. मेनेजर सारे ज्वेलर्स को बुलाता है और उनके लाकर चेक करने पर पता चलता है की कुल 12 करोड़ के हीरे लाकर से गायब हुए हैं.
Here is the inside story of the case:
www.crimestories.co.in/2014/07/crime-patrol-diamond-heist-by.html
« Previous Post
title loading...
title loading...
Next Post »
...title loading
...title loading
0 Comments