Betrayed By One's Own
अपनों से धोखा
Moradabad, Uttar PradeshTabassum (real name Firdosh Khan) is eldest among her three sisters. Their father has no earnings so three out of these four sisters are earners of the family who works as maid and tailor. Tabassum's youngest sister is only eight year old. Though their father does nothing, daily quarrels happening in the home. Tabassum wants to get rid of this. Finally her marriage settles with a Nasik based mechanic Ashfaq (real name Mohammad Irfan). Now she has a hope that finally she is going far from her home. After marriage she goes to Nasik with Ashfaq.
तबस्सुम चार बहनों में सबसे बड़ी है. उसने घर के हालत ख़राब है क्यों की उनकी माँ का इंतकाल हो चूका है और पिता कोई काम धाम नहीं करता है. चार में से तीन लड़कियां अलग अलग काम करके घर चला रही हैं. घर में रोज रोज कोई न कोई कलह लगी ही रहती है. किसी तरह तबस्सुम की शादी तय होती है. तबस्सुम को इस बात की तसल्ली है की आखिरकार उसको इस नरक जिंदगी से छुटकारा मिलेगा. उसकी शादी अशफ़ाक के साथ होती है जो की एक मकैनिक है और फिर वो अशफ़ाक के साथ उसके घर नासिक रहने चली जाती है.
कुछ दिन बाद वो अपनी सबसे छोटी बहन नुसरत को भी अपने घर ले आती है जिससे की उसकी ठीक से परवरिश हो सके. इसी बीच अशफ़ाक बार बार तबस्सुम के घर भी आना-जाना लगाये रहता है जो की तबस्सुम को बिलकुल भी समझ नहीं आ रहा है की वो बार बार उसके घर क्यों जाता है. तबस्सुम अशफ़ाक और उसकी बहन शबनम को कई बार साथ में बातचीत करते देखती है तो वो शबनम को डांटती है की वो अशफ़ाक से दूर रहे और एक रात जब तबस्सुम को छत से कुछ आवाज़े सुने देती है तो वो जाकर देखती है और देख कर हैरान रह जाती है की शबनम अशफ़ाक के साथ हमबिस्तर है. ये देख कर घर में बड़ा हंगामा खड़ा होता है.
अशफ़ाक साफ साफ बोल देता है की वो शबनम से प्यार करता है और उससे शादी करेगा. इसके बाद अशफ़ाक शबनम को भी अपने साथ अपने घर ले आता है. अब अशफ़ाक के घर में उसकी दो बीवियां और सबसे छोटी साली रह रहीं है.
YouTube:
https://www.youtube.com/watch?v=euf3FeCyqT8
SonyLiv:
http://www.sonyliv.com/watch/thriller-ep-423-october-5-2014
Here is the inside story of the case:
www.crimestories.co.in/2014/10/crime-patrol-mumbai-woman-forces-sister.html
« Previous Post
title loading...
title loading...
Next Post »
...title loading
...title loading
0 Comments