INSIDESTORIES.CO.IN BANNER

ads header

Fear of Being Caught: Mysterious death of 7 year old Suhani (Episode 427 on 25th Oct 2014)

Fear of Being Caught
पकडे जाने का डर

A man named Kedar Datta (real name Diwakar Hazare) is doing coolie work at Andheri Station. He earns 20-40 rupees for it but he is scared of something. He has a feeling of doing something big which he shouldn't have done. He is sitting on a railway platform and scared of being caught by the police.


 On the other hand somewhere in Jhuggis of Mumbai, Suhani's (real name Beauty Sarkar) mother Nilima comes back from her daily work. She does not find her daughter anywhere in the home. She calls Suhani but Suhani does not appear. Suddenly she sees her daughter in the bathroom with her head in a bucket of water, incautious. She calls some neighbors and her husband and brings Suhani to a hospital. The doctor explains that Suhani was already dead before they brought her to the hospital.


 Police start their investigation and find that one of their neighbors Kedar Dutta is missing. His phone is also not reachable and only her was seen last going Suhani's home. He was a good friend of Suhani's father and a night before he forgot his mobile charger in their home. The afternoon he came their home to get his charger.


 Finally, the police trace Kedar and then he explains why he killed Suhani.


कहानी शुरू होती है मुंबई के अँधेरी स्टेशन से. केदार दत्ता नाम का एक शख्स कूली का काम कर के 20-30 रुपये कमा रहा है मगर वो किसी बात को लेकर बहुत की डरा हुआ है. उसे बार बार ये लग रहा है की उसने बहुत बड़ा गुनाह कर दिया है जो उसे नहीं करना चाहिए था. वो प्लेटफार्म पे बैठा है और डर रहा है की कहीं पुलिस उसको पकड़ न ले.

दूसरी तरफ मुंबई की एक झुग्गी में सात साल की सुहानी की माँ घरों में काम काज निपटा कर वापस आती है तो घर में अपनी बेटी सुहानी को नहीं पाती है. वो सुहानी को आवाज़ लगाती है मगर उसका कोई पता नहीं चलता है. अचानक वो घर के बाथरूम में देखती है वो चौंक जाती है. बाथरूम में उसकी बेटी सुहानी पानी से भरी एक बाल्टी के अन्दर औंधे मुह बेसुध पड़ी है. वो चिल्ला चिल्ला कर पड़ोसियों और अपने पति को बुलवाती है. सुहानी को अस्पताल ले जाया जाता है जहाँ पता चलता है की सुहानी की मौत हो चुकी है.

पुलिस को बुलाया जाता है. पुलिस छानबीन करना शुरू करती है तो पता चलता है की केदार दत्ता नाम का आदमी जो की सुहानी का पडोसी था वो गायब है. उसका फ़ोन भी नहीं लग रहा है और आखिरी बार उसको सुहानी के घर जाते देखा गया था. वो सुहानी के पिता का बहुत अच्छा दोस्त भी है जो की एक रात पहले अपने मोबाइल का चार्जर उसके घर छोड़ आया था और वही लेने दोपहर में गया था.

आखिरकार पुलिस केदार दत्ता को पकड़ लेती है और फिर वो बताता है की उसने सुहानी को क्यों मार दिया.

YouTube: https://www.youtube.com/watch?v=PptRTZl5oxM

SonyLiv: http://www.sonyliv.com/watch/thriller-ep-427-october-25-2014
Search Tags: Caugth stealing, murder for twenty rupees, man killed minor girl
« Previous Post
title loading...
Next Post »
...title loading

Post a Comment

0 Comments