SWAYED
Raghav Desai and his wife Rohini, retired seniors, reside with their teenage daughter Gehna (played by Shriya Popat. When tenants visit, they discover the locked doors, prompting concern as Raghav hadn't collected rent for two months. Inquiring with a neighbor, they learn the Desais are away at a wedding in Jaipur and haven't returned, raising suspicions. Contacting the police, a missing complaint is filed.
Initial investigations unveil family issues; neighbors mention conflicts between parents and their daughter. Unreachable via three phones, the police learn Gehna was involved with Anurag Mehta, known to the community and her school.
During a search, police enter the locked flat and uncover decomposed bodies of a couple.
Shriya Popat played Gehna Desai |
राघव देसाई और उनकी पत्नी रोहिणी देसाई सीनियर सिटीजन और सेवा निवृत्त दम्पति हैं। उनके साथ उनकी एक बेटी भी रहती है जो की 16 साल की है। राघव देसाई के किरायदार उनके घर उनसे मिलने पहुँचते हैं क्यों की राघव देसाई दो महीने से किराया लेने नहीं आये हैं। वो लोग जब आते हैं तो देखते हैं की घर पर ताला लगा हुआ है। पड़ोस में पूछने पर पता चलता है की वो लोग जयपुर किसी शादी में गए थे और अभी तक वापस नहीं लौटे हैं। उनलोगों को कुछ शक होता है तो वो लोग पुलिस में जाकर मिसिंग कम्प्लेन फ़ाइल करवाते हैं।पुलिस पता करती है की उनके घर में कुछ ठीक नहीं चल रहा था। वो लोग उनकी बेटी गहना के बर्ताव से काफी दुखी थे और आये दिन गहना से बहसबाज़ी होती रहती थी। तीनो लोगों के फ़ोन भी नहीं लग रहे हैं। पुलिस को ये भी पता चलता है की गहना का एक बॉयफ्रेंड है जिसका नाम है अनुराग मेहता है और उनके अफेयर के बारे में मोहल्ले के अलावा गहना के स्कूल में भी सभी को पता है। पुलिस गहना का पता लगाने की कोशिश में लगी है और इसी बीच जब वो राघव देसाई के घर का ताला तोड़ कर प्रवेश करते हैं तो उनको अंदर दो सड़ी हुई लाशें मिलती है।
inside story |
YouTube
|
Dailymotion |
YouTube:
Part 1: www.youtube.com/watch?v=3xJ9Rh-AjPU
Part 2: www.youtube.com/watch?v=t3YGhdxHgCs
SonyLiv:
Part 1: ...crime-patrol-satark-28th-february-2015-anti-social
Part 2: ...crime-patrol-satark-1st-march-2015-swayed-part-2
Here is the inside story of the case:
www.crimestories.co.in/2015/03/crime-patrol-adopted-girl-held-for.html
title loading...
...title loading
0 Comments