Attack
हमला
40 year old Pawan Bharadwaj is a wealthy person and brother of Nikhil
Bharadwaj who works in CRPF. These brothers acquires property of around 5 core.
Four years before Pawan's wife Rajni left their home because Pawan is an
alcoholic person and was not taking any responsibility on his own. Rajni leaves
the home after a limit of frustration when she feels that her mother-in-law and
Pawan both will never going to support her.
After getting zero response from Pawan, Nikhil raises their missing complaint where police tell him that UP Police found Pawan's car in Varanasi. Nikhil confirms that the car belongs to Pawan and the car has none of their belongings.
पवन भरद्वाज (राजीव कुमार) और निखिल भारद्वाज सगे भाई है। निखिल CRPF का जवान है और अपनी पत्नी के साथ अलग रहता है जब कि पवन कुछ नहीं करता है और अपनी प्रॉपर्टी और बागों की कमाई के बूते पर अपनी, अपने बेटे रोहन और अपनी माँ की ज़िंदगी काट रहा है। पवन को पीने का शौक है जो की लगभग रोजाना चलता है और इसी के चलते उसकी पत्नी रजनी (गीतांजली मिश्रा) ने उसका घर छोड़ दिया था। पवन-निखिल की पूरी संपत्ति करीब पांच करोड़ की है जो की उनके पिता के नाम पे रजिस्टर्ड है।
निखिल और पवन की माँ चाहते हैं की पवन दूसरी शादी कर ले और इसकी लिए वो उसको मना भी लेते हैं। पवन को उसकी माँ के साथ आजमगढ़ अपनी दूसरी होने वाले पत्नी अंकिता से मिलने जाना है और इसके लिए निखिल भी पवन पर दबाव दाल रहा है की वो अंकिता से मिले और शादी कर ले जिससे रोहन की देखभाल भी ठीक से हो सके। पवन, रोहन और उसकी माँ तीनो सुबह आज़मगढ़ के लिए निकल जाते हैं और निकलने के दो घंटे बाद उनका मोबाइल नंबर मिलना बंद हो जाता है। अगले दिन कार बनारस में पाई जाती है और पुलिस कार के रजिस्ट्रेशन नंबर से खोज कर निखिल को बताती है। निखिल पहुंच कर कन्फर्म करता है की कार उसी की है। निखिल ये देख कर हैरान है की कार बनारस में क्यों मिली जबकि उनलोगों को तो आज़मगढ़ जाना था और कार पूरी खाली है तो तीनो लोग गए कहाँ।
पुलिस इन तीनो लोगों की मिसिंग कम्प्लेन रजिस्टर करती है और उसके बाद इटावा पुलिस को रोहन की लाश मिलती है। पवन और उसकी माँ अभी भी मिसिंग है।
पुलिस के शक के रडार में निखिल, रजनी और पवन की होने वाले पत्नी अंकिता हैं, मगर तभी पुलिस को एक और चौंकाने वाली खबर मिलती है।
SonyLiv:
Part 1: http://www.sonyliv.com/details/episodes/Hamla
Part 2: http://www.sonyliv.com/details/episodes/Hamla-2
YouTube:
Part 1: http://www.youtube.com/watch?v=_pOo3Y6Pruc
Part 2: http://www.youtube.com/watch?v=rjrk6BD-x_8
Here is the inside story of the case:
www.crimestories.co.in/2016/04/crime-patrol-cops-pick-up-woman-in.html
« Previous Post
title loading...
title loading...
Next Post »
...title loading
...title loading
0 Comments