Baadal (A Codeword)
Kanpur is shaken with a triple murder. A courier boy informs the police that he found blood drops at the main gate of Dhirendra Chaudhary. When the police come, they find three dead bodies inside the home. Two dead bodies belong to senior citizen Dhirendra and his wife Lata while the third body could not be recognized by anyone even by Dhirendra's son Saurabh who works at a Software Company in Lucknow. Police find their phones at the crime spot in which they finds something weird in girl's phone. They find a few short conversations between that girl and a few other people. Every conversation starts with the word "Baadal" and just 4-5 lines next which shows that girl is fixing some deal with senders.
They find that killers did not touch cash, jewelry at the home but TV in the drawing-room is missing. With the phone number records, they find that girl's name was Neha Saini and from her registered address they finds her husband Ketan Rawat at the registered address. They arrest Ketan for questioning but Ketan saying that he has no clue about the murder.
Police informers tell them that Neha was a Call girl and "Baadal" was a codeword for a new customer. When a customer sends her this codeword, she used to reply to them with time and location. After questioning customers police comes to know that from the last few months Neha was operating from Dhirendra's home and possibly paying some commission to him.
Neha Saini, played by Priya Shinde |
कानपुर में दिनदहाड़े ट्रिपल मर्डर होता है। एक कूरियर देने वाला देखता है की सीनियर सिटीजन धीरेन्द्र चौधरी के घर के बाहर के दरवाज़ों में खून लगा हुआ है। वो घबरा जाता है और एक पड़ोसी को जाकर ये सब बताता है। इसके बाद पुलिस को बुलाया जाता है जिनको अंदर तीन लाशें मिलती हैं। ये लाशें धीरेन्द्र चौधरी, उनकी पत्नी लता चौधरी और एक लड़की की हैं। पडोसी धीरेन्द्र और लता को तो पहचानते हैं मगर वो इस लड़की के बारे में कुछ नहीं जानते। घर में काफी कैश और नगदी है मगर इनकी हत्या करने वाले ने कुछ भी नहीं चुराया है। घर से बस एक टीवी गायब है, इसके अलावा सब कुछ जैसा का तैसा पड़ा है। पुलिस धीरेन्द्र के बेटे सौरभ को लखनऊ में बुलाती हैं जो की एक सॉफ्टवेर कंपनी में काम करता है। सौरभ भी इस लड़की के बारे में कुछ भी नहीं जानता है।
पुलिस को घर से इन तीनो के मोबाइल भी मिलते हैं जिनके द्वारा पता चलता है की इस लड़की का नाम नेहा सैनी हैं। नेहा के फ़ोन में एक अजीब बात मिलती है की उसको कई अलग अलग नम्बरों से एसएमएस आये जिनमे भेजने वाले ने बात की शुरुवात "बादल" शब्द से की हैं। पुलिस के अनुसार "बादल" एक कोडवर्ड है जिसके द्वारा नेहा को लोग कुछ कह या पूछ रहे हैं। नेहा के फ़ोन डिटेल से उसके घर का पता मिलता है और घर पहुचने पर केतन नाम का आदमी दरवाज़ा खोलता है जो अपने आप को नेहा का पति बताता है। पुलिस उसको बताती है की नेहा का खून हो गया है और उसको पकड़ कर ले जाती है।
VIDEO |
Watch the video to know more about the case |
पुलिस के खबरी बताते हैं की नेहा एक कॉल गर्ल थी और "बादल" उसको बुक करने का एक कोडवर्ड हैं। नेहा का कोई कस्टमर जो उसको पहली बार संपर्क कर रहा है वो ये कोडवर्ड लिख के भेजता है और नेहा उसको समय और जगह बता कर बुला लेती थी। बाद में ये भी पता चलता है की नेहा का पिछले कई महीने के इस धंधे का ठिकाना धीरेन्द्र का घर था और हो सकता है धीरेन्द्र को इन सबका कुछ कॉमिशन मिलता हो।
SonyLiv:
Part 1: www.sonyliv.com/Baadal-Crime-Patrol-Satark
Part 2: www.sonyliv.com/Baadal-2-Crime-Patrol-Satark
YouTube:
Part 1: www.youtube.com/watch?v=MP8u695MXiw
Part 2: www.youtube.com/watch?v=oA1vL2TFuzY
Here is the inside story of the case:
www.crimestories.co.in/2016/07/crime-patrol-police-crack-meerut-triple.html
title loading...
...title loading
0 Comments