2017 का पंद्रहवां केस
Case 15/2017
शादीशुदा निखिल खून से लतपथ अपने ऑफिस से घर खुद स्कूटर चला कर पहुचता है।
उसकी पत्नी हिमांगी दवाजा खोलती है और उसको खून में लतपथ पाकर घबरा जाती है। निखिल
बेहोश होने से पहले "राहुल" बोलता है और अपने हाथ की तीन उँगलियों से कुछ इशारा
करता है। हिमांगी एम्बुलेन्स बुला कर तुरंत स्कूटर लेकर ये देखने निकल पड़ती है की
आखिरकार हुआ क्या था और निखिल के ऊपर किसने हमला किया है।
निखिल को अस्पताल पहुचाया जाता है जहाँ उसका बड़ा भाई राजीव भी अपनी पत्नी के
साथ पहुचता है। थोड़ी देर में हिमांगी भी अस्पताल पहुचती है। पुलिस में खबर की जाती
है। हिमांगी पुलिस को बताती है की बेहोश होने से पहले निखिल ने तीन उंगलियां दिखाई
और "राहुल" नाम लिया था। पुलिस एक छोटे से ढाबे के मालिक राहुल यादव को
गिरफ्तार करती है जिसकी दूकान निखिल के ऑफिस के लगे में ही है। पुलिस को ये भी पता
चलता है की निखिल और राहुल के एक दो बार बहस हो चुकी है। राहुल यादव उत्तर प्रदेश
का रहने वाला है जो की महाराष्ट्र में काम-धंधे को लेकर आया था और यहाँ एक दूकान
खोल पाया जो की निखिल के ऑफिस से लगी हुई थी। निखिल के ऑफिस में चाय-कॉफी राहुल की
दूकान से ही जाती थी और निखिल ने एक-दो बार राहुल से इस बात पर झगड़ा किया था की
राहुल की दूकान की वजह से उसके ऑफिस के सामने गंदगी फैलती है। निखिल राहुल को
इस बात के ताने मारता था की वो यूपी का रहने वाला है।
YouTube:
Part 1:
https://www.youtube.com/watch?v=S4yJ54PtamU
Part 2:
https://www.youtube.com/watch?v=hLbQwjgptng
SonyLiv:
Part 1:
Case 15/2017 Part 1
Part 2:
Case 15/2017 Part 2
Search Tags: Raju, Teen, Three, rahul kindre, rahul yadav,
praveen, tushar, rakesh, history sheeter, amol,
0 Comments