Case 21/2017
Amjad Baig is an electrician who is doing well in his business. Faheem and Harish also works at his shop. Amjad belongs to Azamgarh, UP and a long ago he shifted to Mumbai. His talent is the only key behind his successful business. He has rented out a small place at outside of his shop whom he has given to a Tailor Mukhtar.
A fine morning when Amjad comes to his shop. He is looking nervous and suddenly he picks a knife and starts stabbing at Mukhtar. Mukhtar is immediately admitted to the hospital where doctors declared him dead.
In the meanwhile, Amjad reaches his home, changes his shirt, packs his bag and runs away. His wife Meena is also shocked to see his shirt in all blood.
No one has any clue that what was happened between both of them that Amjad killed Mukhtar! Police is also not able to find any clue. They comes to know that Meena is Amjad's second wife while his first wife married to Amjad's younger brother. Police also comes to know that Amjad's wife Meena and Faheem both are from Bangladesh who infiltrated to India a long ago.
Priya Shinde,
Saheem Khan
&
Mansi Singh |
अमज़द बेग की मुम्बई के मुम्ब्रा इलाके में बिजली की दुकान है जो की काफी अच्छी चलती है। उसके अलावा उसकी दुकान पे फहीम और हरीश भी काम करते हैं। अमजद उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला है और सालों पहले मुम्बई आकर बस गया था। अपनी होशियारी और होनहार काम के बल पर उसने ये दुकान खोली थी। इसी दुकान के बाहर की तरफ की जगह अमजद ने मुख़्तार को दे रखी है जो की टेलर है।
एक सुबह अमजद अपने घर से अपनी दूकान पे पहुचता है और वो बहुत परेशान दिख रहा है। वो मन ही मन कुछ सोचता है और अपनी दुकान का ही एक चाकू उठा कर मुख़्तार पर हमला बोल देता है और मुख्तार के पेट में चाक़ू घोप-घोप कर उसको लहू-लुहान छोड़ कर भाग जाता है। आसपास खड़े सभी लोग बस देखते रह जाते हैं और मुख्तार को तुरंत अस्पताल ले जाया जाता है जहाँ उसकी मौत हो जाती है।
दूसरी और अमजद खून से सनी हुई शर्ट पहने हुए अपने घर पहुचता है। उसकी बीवी मीना कुछ समझ ही नहीं पाती है की क्या हुआ और अमजद से पूछने पर भी वो कुछ नहीं बताता है। अमजद अपने कपडे तुरंत बदलता है और कुछ सामान बैग में पैक कर के फरार हो जाता है।
किसी को ये समझ ही नहीं आता है के आनन्-फानन में ऐसा क्या हुआ जो अमजद ने मुख्तार को इतनी बुरी तरह से मार डाला! पुलिस को भी अमजद का कोई सुराग नहीं मिल पाता है की वो कहाँ गया। पुलिस तफ्तीश में ये भी पता चलता है की पत्नी मीना उसकी दूसरी पत्नी है जबकि तलाक के बाद अमजद की पहली पत्नी हसीना ने अमजद के छोटे भाई से निकाह कर लिए था। पुलिस को ये भी पता चलता है की मीना और दूकान में काम करने वाला फहीम, दोनों ही बांग्लादेशी हैं जो की सालों पहले गुप्त तरह से भारत आगये थे और यहीं बस गए।
Online Episode on YouTube:
Part 1: www.youtube.com/watch?v=MOrEmI85gGo
Part 2: www.youtube.com/watch?v=kPS1l2v4CXE
Online Episode on SonyLiv:
Part 1: Case 21/2017 Part 1
Part 2: Case 21/2017 Part 2
Search Tags: Amjed, Haseena, Meena, Mukhtar, witchcraft, Black magic, Mumbra,
title loading...
...title loading
0 Comments