INSIDESTORIES.CO.IN BANNER

ads header

Crimes Aaj Kal Episode 2 (Season 2) | Dangerous Pursuits: Kerala businessman Siddiqui killed, chopped into peices (22 Dec 2023 On Amazon MiniTV)


डेंजरस पर्सूटस
(ख़तरनाक राहें)
Dangerous Pursuits

Farhana and Shibli planned to trap the restaurant owner and businessman Macheri Siddiqui in a honey trap to extort money from him. That day, Farhana called them to a hotel where, along with Shibli, she forced them to shoot an objectionable video with Siddiqui. When Siddiqui opposed, they killed him, cut his body into two pieces, stuffed them into separate trolley bags, and dumped them in the jungle...

Review Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️

Palghar, Maharashtra
18-year-old Nazneen Beg has a passion for making Instagram reels. Despite coming from a modest family, she keeps a good collection of attractive, short clothes for her reels.

On the other hand, Anwar Qadri is a bike mechanic who is obsessed with Nazneen's reels. When he finds out that Nazneen lives nearby, he starts stalking her. One day, Nazneen confronts him and asks why he's following her. Anwar reveals that he knows of a location where Nazneen can get many likes and followers if she makes reels there. Nazneen agrees and heads to the place Anwar suggested.

Upon arrival, Anwar tries to force himself on her, but security guards stop him and hand him over to the police after beating him up. The police advise Nazneen to give her statement against Anwar since she's 18, but Nazneen's family intervenes, preserving her honor. The police release Anwar, but he's now burning with revenge.

Four years pass, and the story now shifts to Jawahar, Gujarat. Local police find body parts of a man in the nearby jungle.

On the other side, Vapi's businessman Abdul Quraishi is missing. Abdul owns two large showrooms in Vapi called Chand Electronics and Tara Electronics. Abdul has two sons, Rafiq and Faisal. Initial investigation reveals that Abdul frequently argued with his wife Parveen about changing his will.

Show Host: Pratik Gandhi

Days after Abdul's disappearance, Jawahar police find body parts matching Abdul's. As the police start checking his call records, they discover a salesgirl named Nazneen, who works at Abdul's showroom. They learn that Nazneen went missing on the same day as Abdul.

Further investigation shocks the police when they find out that Anwar also used to work at Abdul's other showroom, which he was fired from. Nazneen and Anwar were connected, and the police speculate that Anwar took the job at Abdul Quraishi's showroom to seek revenge from Nazneen and Abdul. Anwar's hand might be behind the disappearance of both Nazneen and Abdul.


फ़रहाना और शिबिली का प्लान था कि वो रेस्टोरेंट के मालिक और एक बिज़नेसमैन मचेरी सिद्धिकी को एक हनीट्रैप में फसाएँगे जिससे की वो उससे रुपये वसूल कर सकें। उस दिन फ़रहाना ने उनको एक होटल में बुलाया जहां पर उसने शिबली के साथ मिल कर सिद्धिकी के साथ एक आपत्तिजनक वीडियो खिंचने के लिए उनको फ़ोर्स किया। सिद्धिकी के विरोध करने पर इनदोनों ने उनको मार दिया और उनकी लाश के दो टुकड़े कर के दो अलग अलग ट्रॉली बैग में भर कर जंगलों में फ़ेक दिये...

पालघर, महाराष्ट्र
18 वर्षीय नाज़नींन बेग को इंस्टाग्राम रिल्स बनाने का शौक़ है. हालाँकि वो एक मामूली से परिवार से आती है मगर उसने रिल्स बनाने के लिए अच्छे, शॉर्ट्स कपड़े भी ले रखे हैं जो की उसकी रिल्स को और आकर्षक और हॉट बना देते हैं.

दूसरी तरफ़ एक बाइक मैकेनिक है अनवर क़ादरी जो की नाज़नींन कि रिल्स का दीवाना है और जब उसको ये पता चलता है कि नाज़नींन उसी के मोहल्ले के पास रहती है तो वो उसको स्टॉक करने लगता है. एक दिन नाज़नींन ख़ुद उससे आकर पूछ लेती है की वो उसका पीछा क्यों कर रहा है और क्या चाहता है तो अनवर उसको बोलता है की उसके पास एक ऐसी लोकेशन का पता है जहां पर अगर नाज़नींन रिल्स बनाएगी तो उसको बहुत सारे लाइक और फॉलोवर मिलेंगे. नाज़नींन उसकी बात मान जाती है और उस जगह पर चली जाती है जहां पर अनवर ले जाना चाहता है.

वहाँ पहुँचने के बाद अनवर उस पर ज़बरदस्ती करने की कोशिश करता है मगर वहाँ के कुछ सिक्योरिटी गार्ड उसको रोक लेते हैं और उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस में दे देते हैं. पुलिस नाज़नींन के बोलती है की वो 18 की है इसलिए अच्छा है की वो अनवर के ख़िलाफ़ अपना बयान दे जिससे कि उसको जेल हो सके मगर नाज़नींन के घरवाले उसको घर की इज़्ज़त का वास्ता देकर रोक देते हैं. पुलिस अनवर को छोड़ देती है मगर अनवर अब बदले की आग में जल रहा है.

इस बात को 4 साल बीत जाते हैं और अब कहानी जवाहर, गुजरात की तरफ़ मुड़ जाती है. जवाहर की लोकल पुलिस को वहाँ पास के जंगल में किसी आदमी के बॉडी पार्ट्स दो अलग अलग जगह पर मिलते है.

दूसरी तरफ़ वापी का एक बिजनेसमैन अब्दुल क़ुरैशी ग़ायब है. अब्दुल इलेक्ट्रॉनिक एप्लायंस का बिजनेसमैन है और उसके वापी में ही दो बड़े शोरूम हैं चाँद इलेक्ट्रॉनिक्स और तारा इलेक्ट्रॉनिक्स नाम से. अब्दुल के दो बेटे हैं रफ़ीक और फैज़ल. शुरुवाती छानबीन में पुलिस को पता चलता है कि अब्दुल का उसकी बीवी परवीन से झगड़ा होता रहता है और ये झगड़ा इस बात को लेकर था की अब्दुल अपनी वसीयत बदलना चाहते थे.

अब्दुल की गुमशुदगी के कई दिन बाद पुलिस को जवाहर पुलिस से पता चलता है की जवाहर के जंगल में मिले बॉडी पार्ट्स उसी के है. अब्दुल को क्यों और किसने मारा ये जानने के लिये जब पुलिस उसके कॉल डिटेल्स छानना शुरू करती है तो उनको नाज़नींन नाम की एक सेल्स गर्ल का पता चलता है जो कि अब्दुल के शोरूम में ही काम करती है. पुलिस को पता चलता है कि नाज़नींन भी उसी दिन से लापता है जिस दिन से अब्दुल.

आगे की छानबीन में पुलिस को एक और झटका लगता है जब ये पता चलता है कि अनवर भी अब्दुल के दूसरे शोरूम में काम करता था जिसको उसने नौकरी से निकाल दिया था और नाज़नींन और अनवर एक दूसरे से कनेक्टेड थे और दोनों के बीच 4 साल पहले क्या हुआ था और अब पुलिस ये क़यास लगा रही है कि हो ना हो अनवर ने नाज़नींन से बदला लेने के लिये ही अब्दुल क़ुरैशी के शोरूम में नौकरी की थी और अब नाज़नींन और अब्दुल दोनों के ग़ायब होने के पीछे अनवर का ही हाथ है.


Actors:
Aayat - nazneed
Ruma mondal
sanjay sonu - nazneen's father
akash ayyar
unnati pandey
uday pratap singh
ranjan tiwari - ranjan tiwari
suruchi verma
hitul pujara
arjun singh kushwaha
asit rejid
simran sharma
vrushali chavan
Dr. Aijazuddin Qaazi
namantar rajendra
ashwajit kailas kamble
kunal pant
raja pandey
sanjeev pundir
suman singh
Sunny Pillay
himanshu jha
mayur bhavsar
gani
rishabh punekar
anmol sharma
laxmi kushwaha
pinki shukla
manish agnihotri
abhishek arya
siddharth sanger
dhiraj dwedi
pandit aradhay
kamal mishra
uday maurya
rajesh bharsewal

Director: Subbu Iyer
Co-Director: Navdeep Dahiya
Writer: subbu Iyer
Episode Director: Navdeep Dahiya
Project Head: Animesh G Bhaya
Casting: Nitesh Mishra
Producer: Vipul D Shah
Creative Director: Ankur Nayak
Executive Producer: Neeraj Naik
Director of Photography: Sunil Pillai
Dialogues: Sandeep Kohli
Associate director: neelofar khan
Production Company: Optimystix Entertainment India Pvt. Ltd.

Season 3 Episode List

Season 2 Episode List

Season 1 Episode List

Online Episode on Amazon MiniTV:
www.amazon.com/minitv/...crimes-aaj-kal-dangerous-pursuits
« Previous Post
title loading...
Next Post »
...title loading

Post a Comment

0 Comments