Showing posts with label Abhishek Khandekar​. Show all posts
Showing posts with label Abhishek Khandekar​. Show all posts

Crime Patrol | Aashankit: Senior Citizen Devendra Shankar goes missing (Episode 607, 608 on 16, 17 January 2016)


आशंकित
Aashankit

Belgaum, Karnataka

Anuradha, daughter of Devendra Shankar and she is very rude by nature and a anti social person. She never wants anyone will interfere in her any personal matter. She is forcing her father to transfer their property of rupee 500 crore on her name which was left by her grand-mother and then by her mother.

Her mother Jayalaxmi dies of depression after Anuradha left their home. Before she died, Devendra and Jayalaxmi were living alone in their flat while Anuradha was living in some other flat alone. Anuradha is a divorcee and her parents always wanted that she get re-marry but greedy Anuradha only wants to own that property.

Devendra’s brother in Kolhapur always keeps his touch with him and often talks to him on phone. His sons also uses to talk to Devendra often. A day Devendra suddenly disappears. Devendra’s nephew reaches Belgam to file his missing complain. He tells police that Devendra’s daughter lives in Kolhapur but she doesn’t takes care of him. Police reaches Anuradha’s home and asks her for duplicate keys of Devendra’s flat. Somehow Anuradha gives keys to police but not a bit cooperates with then. Till now police’s main suspect is Anuradha who might have done something wrong to get property papers.


Online Episode on SonyLiv: 
Part 1: www.sonyliv.com/...16-Jan-2016---Aashankit-1
Part 2: www.sonyliv.com/...17-Jan-2016---Aashankit-2

Online Episode on YouTube: 
Part 1: www.youtube.com/watch?v=JDD0oi8adWM
Part 2: www.youtube.com/watch?v=UWkPfFE6ohA

Here is the inside story of the case. Thanks to Upma Sharma for providing online source of the story.
www.crimestories.co.in/2016/01/crime-patrol-retired-bel-dgm-who-went.html

Loot: Rupee 3 crore looted from a security van. Driver involved (Episode 593, 594 on 13th, 14th Nov, 2015)





नदेव बशीर एक महत्वाकांक्षी युवक है। वो काम समय में ज़्यादा रुपये कमाना चाहता है। वो एक सिक्योरिटी एजेंसी में काम करता है जिनका काम बैंक के रुपये को एक जगह से दूसरी जगह वैन में पहुचना है। नवेद कुछ प्लान बनता है। एक दिन वैन बैंक से निकलती है जिसमे चार लोग हैं। वो लोग चाय पीने के लिए रुकते हैं। चाय में कुछ मिला होने की वजह से तीन लोग बेहोश हो जाते हैं। थोड़ी देर बाद उनमे से एक ड्राइवर को होश आता है. वो देखता है की नवेद वैन में नहीं है और बाकी दोनों लोग बेहोश पड़े हैं। वो उन दोनो को जगाने की कोशिश करता है मगर कोई नहीं उठता। वैन में रखे चार में से तीन बक्से खाली है और तीसरे में ताला पड़ा है। किसी तरह आधी बेहोशी में वो वैन को ड्राइव कर के उन दोनो को अस्पताल पहुचता है। सिक्योरिटी कंपनी के मैनेजर को फ़ोन किया जाता है। वो बैंक मैनेजर के साथ अस्पताल पहुचता है। बैंक मैनेजर बताता है की वैन में तीन करोड़ रुपये थे जिनमे से एक बक्सा बचा है जिसमे 75 लाख होने चाहिए।

Kahan hai Priya: One year long wait of 4 year old missing minor Priya (Episode 580, 581 on 31st Oct, 1st Nov 2015)


प्रिया गरीब माँ-बाप की ४ साल की बेटी है। एक शाम वो खेलते खेलते गायब हो जाती है। प्रिया की मिसिंग कम्प्लेन लिखे जाती है और पता चलता है की प्रिया को आखिरी बार मोहल्ले के ही दो लड़कों के साथ देखा गया था। पुलिस उन्दोनो को पकड़ती है तो वो लोग बताते हैं की प्रिया उनके पीछे-पीछे उनके घर तक आगई थी। वो दोनों नशे में धुत थे तो उन्होंने उसको अपने पास ही सुला लिया। सुबह जब नींद खुली तो प्रिया को देख कर वो डर गए और प्रिया को लेकर उसको उसके घर पहुचाने निकल पड़े। वो प्रिया को लिए ही थे की उन्होंने देखा की मोहल्ले वाले और प्रिया का पिता सबलोग बात कर रहे हैं की प्रिया को अगवाह करने वाले को वो छोड़ेगे नहीं। वो लोग डर गए और किसी को कुछ पता न चले इसलिए उसे रेलवे स्टेशन पर ऐसे ही छोड़ आये।

पुलिस रेलवे स्टेशन की फुटेज तलाशना  शुरू करती है तो उसमे दिखता है की प्रिया एक काले कपडे पहने आदमी के साथ है। पुलिस बहुत पता लगाने की कोशिश करती है मगर उस आदमी का कुछ पता नहीं चलता है। एक साल बीतने के बाद प्रिया के माँ-बाप कोर्ट केस फाइल करते हैं और केस मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंपा जाता है।

Crime Patrol | 16 year old Naina Bansi Rathod found hanging from a tree (Episode 564 on 2 Oct 2015)


सम्मान के लिए हत्या?
Honour Killing?
नैना का पिता एक दिन घर वापस आते समय देखता है की नैना को तीन लड़के घेरे हुए हैं। वो पहुंच कर तीनो लड़कों से झगड़ा करता है और नैना को अपने साथ घर ले जाता है। उसी रात वो भागा-भागा गांव के लोगों के पास जाता है और बताता है की नैना कुछ सामान लेने घर से निकली थी और वापस ही नहीं लौटी। सारे गाँव वाले नैना को ढूंढने में लग जाते हैं और और आखिरकार उनको नैना की पेड़ से लटकती लाश मिलती है।
मामला पुलिस में पहुचता है और बंसी पुलिस में एफआईआर दर्ज कराता है की उसी गाँव के तीन लड़के 'अतुल मिस्त्री, वरुण मिस्त्री और चन्दन मिस्त्री' से ये सब किआ है। पुलिस तीनो लड़कों को कब्जे में लेती है और पूछताछ शुरू करती है।

नैना के पोस्टमॉर्टेम के दौरान उसके कपड़ों से एक लेटर मिलता है जिसमे लिखा है 'मुझे अतुल मिस्त्री, वरुण मिस्त्री और चन्दन मिस्त्री ने मिल कर मार है' पुलिस का शक है की ये लेटर किसी और ने नैना की हत्या करने के बाद उसके कपड़ों में डाला है, मगर वो कौन हो सकता है।

Crime Patrol | Shootout: Jamshedpur serial murders and shootouts (Episode 433, 434 on 15, 16 November 2014)

The city is in the grip of terror due to a spate of sudden shootouts. Four individuals are responsible for these attacks, but the police have been unable to track them down. Their targets are wealthy individuals, and it's particularly strange that they do not steal anything from their victims before fleeing the scene. Unfortunately, two people have already lost their lives in these attacks, and the police have been unable to make any headway in their investigation.

One of the four individuals responsible for the shootings is a man named Balraj. When he's at home, he often stands in front of a mirror and talks to himself. On one occasion, while Balraj was sitting in a hotel with his accomplices, a senior police officer approached him and gave him some money. Despite this, the police have been unable to identify any suspects.

However, the police did receive an anonymous tip from a woman who claimed that one of the members of the gang was actually a police officer. Despite this lead, the police are still struggling to identify the perpetrator.


JAMSHEDPUR July 27, 2014