Showing posts with label Apnapan. Show all posts
Showing posts with label Apnapan. Show all posts

Crime Patrol: Embraced - Daughter's left by a mother raised by School Principal Prahlad Thakur (Episode 390, 391 on 5th, 6th July 2014)

अपनापन
Embraced
कल्पना तिवारी मेरठ के एक गाँव में रहती है. उसकी 2 बच्चियां पायल और छाया हैं और पति खेती करता है. कहानी शुरू होती है कल्पना के घर से. उसका पति उससे कह रहा है की वो घर से बाहर न जाया करे. इसके बाद कल्पना अपनी बच्चियों को बोलती है की वो उसके साथ चले. बच्चियों के पूछने पर वो कहती है की वो उनको उनकी नानी के घर ले कर जा रही है.
वो अपनी दोनों बच्चियों को लेकर बिहार के एक शहर में पहुचती है. पहुचने के बाद वो दोनों बच्चियों को चेतना विद्यालय नाम के एक स्कूल में ले जाती है जिसे प्रह्लाद ठाकुर चलते हैं. वैसे तो प्रह्लाद उस घर के मालिक थे जिसमे अभय सिंह अपना स्कूल चलते थे मगर अभय सिंह को पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते स्कूल छोड़ने पर प्रह्लाद ठाकुर को ये स्कूल चलाना पड़ता है जिसको वो अपने परिवार के साथ मिलकर पूरे समर्पण के साथ चला रहे हैं. कल्पना प्रह्लाद ठाकुर से बात करती है की वो उसकी दोनों बच्च्यों को उनके हॉस्टल में रख ले और उन्हें पढाये. वो बच्चियों को अपने साथ नहीं रखना चाहती क्यों की उसका पति बच्चियों को पसंद नहीं करता है और उसकी सास भी इसके पक्ष में नहीं है. वो वादा करती है की वो हर महीने बच्चियों से मिलने आया करेगी और हर महीने उसकी फीस भी देने को तैयार है. प्रह्लाद मना करते हैं की वो इन बच्चियों को यहाँ नहीं रख सकते क्योकि वो बहुत छोटी हैं और उनके हॉस्टल के अनुकूल नहीं हैं. कल्पना के बहुत कहने पर प्रह्लाद मान जाते हैं और उन बच्चियों को अपने साथ रख लेते हैं. प्रह्लाद कल्पना से बच्चियों का जन्म प्रमाण पत्र मांगते हैं मगर कल्पना कहती है की वो अगली बार ज़रूर के आएगी.

कल्पना चली जाती है और फिर काफी समय तक उसका फ़ोन नहीं मिलता है. प्रह्लाद और उनका परिवार दुविधा में है की क्या किया जाए मगर तभी कल्पना आ जाती है. वो जन्म प्रमाण पत्र तब भी नहीं लेकर आती है. वो बच्चों से मिल कर जाती और फिर से उसका मोबाइल बंद हो जाता है. बच्चियों अपनी माँ से मिलने को आतुर हैं मगर कल्पना का कोई पता नहीं. इस बार कल्पना एक साल बाद आती है और पूछने पर बताती है की उसका पति जेल में था तभी वो नहीं आ पाई. कल्पना वापस चली जाती है और फिर कभी वापस नहीं आती है. सालों बीत जाते हैं......

Story starts from Kalpana Tiwari's (real name Shikha and Namita Panday and played by Neena Singh) home. Her husband (real name Ashok Kumar Panday) is not allowing her to go out of the home. Later she asks her daughters Payal (real name Rimjhim) and Chhaya (real name Anjali) to come with her. Asking where they are going, Kalpana tells them that they will go to their grannies home.

She reaches Bihar's Chetna Vidyalaya with her both daughters. Chetna Vidyalaya is a primary school run by Abhay Singh but due to family crisis he handovers it to owner of school's building, Prahlad Thakur (real name Avineshwar Singh). Prahlad Thakur and his whole family is fully dedicated towards taking care of school and students. Kalpana is convincing Prahlad Thakur to keep both of her daughters to his hostel. She does not want to keep them with her because her husband does not like them. Her mother-in-law is also against their studies. She promises Prahlad that she will come to meet them every month also will pay their justified fees. Prahlad is not agree with this because both the girls are so small to get admitted in his hostel. When Kalpana tells him other reasons also that she wants their bright future which will never be possible in her village. Finally Prahlad agrees with their admission and allows her to leave both daughters there. He asks Kalpana about their Birth Certificates but Kalpana says she will bring it when she will come next time.

Kalpana goes back and her cellphone goes out of reach. Prahlad and his family are confused what to do next, but they are still taking care of the duo well. Suddenly Kalpana comes but she still did not bring Birth Certificates. She meets Payala and Chhaya and goes back promising that after 1 week she will come again and will bring them to her home for few days. After she goes, her phone is again becomes not reachable. Her daughter are eagerly willing to meet her but she does not come.

Now she comes after one year and tells Prahlad that hes husband was in jail so she could not come to meet them. Kalpana goes back again and years passes, she does not come back.......

Father Ashok with Rimjhim and Anjali