Showing posts with label Ashutosh semwal. Show all posts
Showing posts with label Ashutosh semwal. Show all posts

Crime Patrol Case 2/2019: Lajpat Nagar girl Pooja Paswan Murder case (Ep 68/69 on 16/17 Oct, 2019 Crime Patrol Satark Season 2)

2019 का केस 2
Case 2/2019
Ranchi's Chandni is an ambitious girl who wants to achieve something big in her life. She wants to go to Mumbai where her elder sister is already leaving with her husband. On the other hand, Chandni's parents are looking for a boy for her. Chandni wants to try her luck in fashion designing. Finally, Chandni gets married to a boy Rajesh and after some time he leaves her married life and shifts to Mumbai.



Time passes and now Chandni is happy in her life but suddenly something happens that ruins all lives surrounding Chandni.

Based on the real story of Lajpat Nagar where a girl belonging to Patna Pooja Paswan was found killed in her rental flat. The investigation by Delhi police came to end when they came to know that the girl was killed by one of her friends Mhd. Sofiyan who was having grudges against her because 6 months back she insulted his girlfriend Naina.

Click this link
to know more about this case.

inside story
YouTube | Dailymotion

Crime Patrol | The Fire: The Rise and Fall of Madras' (Chennai) Dosa King, founder of "Saravana Bhavan" P. Rajagopal (Ep 121 on 21 Dec 2019)

अग्नि
The Fire

(Black Headlines, Ep. 121)
Also Featured by Crime Alert on Dangal TV (17 Jan, 2020)

डोसा किंग राजगोपाल मूल रूप से तमिलनाडु के तुतीकोरिन का रहने वाला था। इसके माँ-बाप प्याज की खेती करते थे और ये उनकी इकलौती संतान था। प्याज़ की खेती ही इस परिवार की इकलौती आय थी और ये बात है कुछ 1973 की। राजगोपाल का खेती मे मन नहीं लगता था इसलिए वो अपना गाँव छोड़ कर मद्रास यानि की चेन्नई आ गया। चेन्नई के केकेनगर मे उसने एक छोटी सी किराने की दुकान खोल ली जो की उसने कुछ 8 साल तक चलाई। इसी बीच उसकी मुलाकात एक ज्योतिषी से हुई। उस ज्योतिषी ने उसको सलाह दी की वो किराने की दुकान छोड़ कर एक रेस्टोरेंट खोले तो उसको ज्यादा मुनाफ़ा होगा।


inside story
YouTube | Dailymotion

ज्योतिषी के कहेनुसार राजगोपाल ने एक रेस्टोरेंट खोला जिसका नाम उसने दिया सर्वना भवन। इस रेस्टोरेंट मे इसने डोसा, इडली, वड़ा और पूरी बनाना और बेचना शुरू किया। 70 का दशक एक ऐसा समय था जब हमारे देश के लोग बाहर रेस्टोरेंट मे खाना खाने का सोचते भी नहीं थे लेकिन फिर भी राजगोपाल ने ये रिस्क लिया। उसने पूरी, इडली, डोसा और वड़ा बनाने के लिए कोकनट ऑयल का इस्तेमाल किया और मसाले भी वो अच्छे क्वालिटी के ही इस्तेमाल करता था। शुरुवात करते समय उसने इस एक थाली की कीमत रखी सिर्फ 1 रुपया जिसके चलते उसको पहले महीने मे ही 10 हजार की पहाड़ जैसी रकम का लॉस हुआ। मगर राजगोपाल इस घाटे से हतोत्साहित नहीं हुआ और न ही उसके क्वालिटी से कोई समझौता किया।

पी. राजगोपाल की मेहनत आखिरकार रंग लाई और धीरे धीरे ऐसा होने लगा की चेन्नई शहर मे कोई भी बाहर खाने का कोई प्रोग्राम बनाता तो उसके जहां मे सबसे पहले सर्वना रेस्टोरेंट का ही नाम आता। मुनाफ़े को देखते हुआ उसके स्टाफ को भी अच्छी सैलरी मिलने लगी थी। वो नीचले दर्जे के कर्मचारियों तक को मेडिकल इन्श्योरेन्स की सुविधा देता था और इसी सब के चलते उसका स्टाफ उसको बहुत सम्मान देता था और उसको अन्नाची कह कर बुलाता था। उसके कर्मचारी उसको भगवान की तरह पूजने लगे थे। उसका कारोबार अब चरम पर था और इसी वजह से उसका अपने ज्योतिषी की तरफ आस्था बहुत बढ़ गई थी। उसके अपने रेस्टोरेंट की चेन खोलनी भी शुरू कर दी और समय वो आया की लोग उसको उसके नाम से न जान कर डोसा किंग के नाम से जानने लगे थे। ज्योतिषी के ही कहने पर राजगोपाल ने खाली सफेद कपड़े पहनने शुरू कर दिए थे और माथे पर एक बड़ा स चंदन का टीका लगाने लगा था।

वो इस ज्योतिषी को भगवान का दर्जा देता था और उसकी फोटो अपने रेस्टोरेंट मे लगा रखी थी। ज्योतिषी जो भी कहता था वही राजगोपाल करता था। 20 साल के अंदर राजगोपाल का सर्वना भवन सिर्फ देश मे ही नहीं विदेशों मे भी मैशहूर हो गया था। भारत के अलावा सिंगापुर, मलेशिया, थाइलैंड, हाँगकाँग, सऊदी अरब, ओमान, कतर , बहरीन, कुवैत, साउथ अफ्रीका, जर्मनी, नीदरलैंड, बेल्जियम, स्वीडन, कनाडा, आयरलैंड, ब्रीटेन, अमेरिका, न्यूज़ीलैंड, इटली और रोम मे भी सवर्णा भवन के आउटलेट्स खुल गए थे।

Crime Patrol | Case 78/2017: (Ep 881 on 24 Dec, 2017 Crime Patrol Satark Season 1)


    2017 का अठत्तरवा केस
Case 78/2017

(Ep. 881)

इमरान को एक लड़का एक सुनसान जगह पर साथ में दारू पीने के लिए बुलाता है और फिर अपने एक साथी से साथ मिल कर उसका ख़ून कर देता है. ख़ून करने के बाद वहाँ एक दीवार पे लिख देता है, "तुम तुम हो, तुम मैं नहीं बन सकते". पता चलता है की मरने वाले का नाम इमरान था और वो अपने ऑफ़िस में काम करने वाली एक लड़की हिना से प्यार करता था मगर कुछ समय पहले ही उसका ब्रेकप भी हुआ था.

पुलिस हिना को पूछताछ के लिए बुलाती है. हिना बहुत ही अक्खड स्वभाव की लड़की है जो कि अपनी माँ के साथ ही हमेशा पुलिस के पास आती है. वो पुलिस को अनमने ढंग से जवाब देती है और जाँच में ठीक से सहयोग नहीं करती है.

Imran (player by Chirag Mehra) is invited by friends (played by Alok Kumar and Shikhar Shah), to a remote location for a drinking session. However, with the help of one of his companions, he kills the deceased, who is also named Imran. After the murder, he writes on the wall, "You are what you are, you cannot be me". It is later revealed that the deceased was in love with Hina (played by Sharvi Mota), a colleague from his office, but they had broken up sometime prior."



   
YouTube

Crime Patrol | Case 73/2017: Story of Mayur and Swati Concludes with a Shocking End (Ep 874, 875 on 25, 26 Nov 2017 Crime Patrol Satark)

मयूर और स्वाती एक ही गाँव में रहते हैं. मयूर एक ऊँची जाति का है जब की स्वाती निचली जाति की. दोनो बचपन से एक दूसरे से साथ पढ़े हैं जिसकी वजह से दोनो ही एक दूसरे को चाहते हैं. दोनो ही जब 17 से 18 साल की उम्र के बीच है तो घर से भागने का फ़ैसला करते हैं. उनका सोचना है की वो कोर्ट जाकर शादी कर लेंगे और फिर घर लौट आएँगे.

घर से भागने के बाद दोनो के परिवारों में उथल-पुथल शुरू हो जाती है और दोनो के परिवार पुलिस का ना बता कर ख़ुद दोनो को ढूँढने के प्रयास करते हैं. इधर मयूर और स्वाती कोर्ट के एक वक़ील ने मिलते हैं जो उनको बताता है की उन दोनो की शादी नहीं हो सकती क्यूँकि दोनो ही अभी नाबालिग़ है और बालिग़ होने के अलावा मयूर जब तक 21 साल का नहीं हो जाता तब तक वो शादी नहीं कर सकता. दोनो ही निराश हो जाते हैं और फिर उनके परिवार वाले उन दोनो को ढूँढ भी लेते हैं.

घर पहचने के बाद दोनो के बाप उनकी बहुत पिटाई करते हैं और मयूर को शहर से बाहर उसके मामा के यहाँ काम नौकरी करने के लिए भेज देते हैं. इधर स्वाती का पिता उसकी शादी तय करने में लग जाता है मगर जब-जब उसकी शादी तक की जाती है, लड़के वालों को पता चल जाता है की स्वाती 5 दिन के लिए घर से भाग गई थी. डेढ़ साल बीत जाते हैं और आख़िरकार पोरबन्दर का एक परिवार स्वाती को पसंद करता है और असलियत जान्ने के बाद भी उनका लड़का अजय कुमार स्वाती से शादी करने को राज़ी हो जाता है.

दोनो की शादी हो जाती है और दोनो साथ में रहने लगते हैं. दोनो को साथ रहते 3-4 महीने बीत चुके हैं मगर एक दिन अचानक स्वाती ग़ायब हो जाती है और फिर उसकी लाश एक दोस्सरे शहर में पेड़ से लटकी मिलती है.


Mayur and Swati live in the same village. Mayur comes from an upper-caste family while Swati belongs to a lower caste. Both have studied with each other since childhood, due to which both start loving each other. When both are between 17 and 18 years of age, they decide to run away from home. They think that they will go to court and get married and then come back home.

Crime Patrol | Case 65/2017: Naini's Divya Tiwari murder case (Ep 858, 859 on 30 Sep, 1 Oct, 2017 Crime Patrol Satark Season 1)


2017 का पैसठवाँ केस
Case 65/2017

(The Masked Gunman, Ep. 858, 859)
Divya Tiwari's family included her mother Nisha Tiwari, one brother Rajneesh Tiwari and the other brother Rajat Tiwari. Rajneesh used to study in a coaching there while Rajat was preparing for the competitions. Divya did her BCA from Kashi Vidyapeeth in Varanasi after 12th and then she started preparing for banking. He used to go to a coaching school near the Civil Line's Company Garden for the last one month. He made a pass of the city bus and the coaching time was from 11 am to 3 pm.

On 3 September 2015, when Divya was shot and killed on the Arail-Mawya Road adjacent to the Omaxe City while she was returning from coaching. People told the police that 3-4 boys shot him after getting down from the car. The same night, police arrested a boy Mohit Jain and his businessman father Manoj Jain for interference.

दिव्या तिवारी के परिवार में उसकी माँ निशा तिवारी, एक भाई रजनीश तिवारी और दूसरा भाई रजत तिवारी थे. रजनीश वहीं एक कोचिंग में पढ़ता था जब की रजत कॉम्पटिशन की तैयारी कर रहा था. दिव्या ने इंटर ने बाद वाराणसी के काशी विद्यापीठ से BCA किया और फिर वो बैंकिंग की तैयारी करने लगी. वो पिछले एक महीने से सिविल लाइन के कम्पनी बाग़ के पास एक कोचिंग में पढ़ने जाती थी. उसने सिटी बस का एक पास बनवा रखा था और कोचिंग का समय 11 बजे से 3 बजे का था.
inside story
YouTube | Dailymotion

Crime Patrol | Case 61/2017: "It happened that night", Nawabganj murder case (Ep 850, 851 on 1, 2 Sep 2017 Crime Patrol Satark Season 1)

2017 का इक्सठवां केस
Case 61/2017

(Ep. 850, 851)

Nawabganj, Allahabad, April 2017
Judapur is a place in Nawabganj where Makkhan Lal was living with his family consisting wife Mira Devi, daughters Vandana and Nisha and a son Ranjeet. He also had a provision shop at his home. 

Makkhan Lal's house was adjacent to the road in Sahavpur village and he had opened a grocery store in the house itself. Makkhan had a total of 3 daughters and 1 son. The eldest daughter Ranjana, after going to BPharma from Meerut, went to work in a firm in Shimla. That time son Ranjeet was also not there in the village and he has left Pratapgarh on 20 April to attend the BA exam.

The incident is on 24 April 2017 when Makkhan Lal was at home with his wife and 2 daughters. People say that they saw the whole family at the shop till late at night. The matter came to the notice of the people when on the morning of 24, Ranjit called his father at home sometimes but did not pick up the phone. After this, he called his uncle Nokhelal, who lives near the house, and asked him to go to his house. Nokhe Lal When the house arrived, the channel gate was locked from inside. When no one came out after giving voice for a long time, Nokhe went towards the back door of the red house and found that the door was open. Nokhe Lal felt a bit strange, so he entered inside from the same door and he was completely shocked as soon as he went inside.

Crime Patrol | Case 52/2017: Rakesh Sharma brutuly killed by four assailants in the dark night (Episode 837, 837 on 29, 30 July 2017)


2017 का बावनवा केस
Case 52/2017
रीवा, मध्य प्रदेश 23 जून 2016 की रात 22 साल के वेटरनेरी के स्टूडेंट अनुराग चौकसे की हत्या रात के साढ़े नौ बजे के आसपास हुई थी। हत्यारे गिनती में 10 से 12 बताये जा रहे थे जिन्होंने अनुराग की पीठ पर 7-8 बार चाकुओं से वार किये थे और जब वहां पर लोगों का जमावड़ा लगाना शुरू हो गया तो चाक़ू की नोक पर लोगों को धमकाते हुए वहां से निकल गए। रात का अँधेरा और हत्यारों के नकाबपोश होने की वजह से कोई भी उनको पहचान नहीं सका था। अनुराग को तुरंत संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था जहाँ सुबह 7-8 बजे के आस पास उसको मृत घोषित कर दिया गया।
इस हत्याकांड की कहानी को लेकर पुलिस ने आडी-चोटि का ज़ोर लगाया। पुलिस ने अनुराग के रूममेट अलोक भदौरिया से पूछताछ की इसके अलावा लव एंगल भी टटोला मगर कुछ भी हाथ नहीं आया। इस केस को सोल्व करते करते पुलिस को दो महीने लगे और फिर जाकर सात अगस्त को पुलिस ने इस पूरे केस का खुलासा किया और जो सच सामने आया वो चौकाने वाला था।