Showing posts with label Disha Savla. Show all posts
Showing posts with label Disha Savla. Show all posts

Crime Patrol | Case 09/2018: Haridwar double murder, father-son's de-composed dead bodies found inside their home (Ep 898, 899 on 24, 25 Feb 2018)


2018 का नौवाँ केस
Case 9/2018

(Crime Patrol Satark, Ep. 898, 899)
A foul smell is coming from a house. Residents of the area complain it to police and when the police come, finds doors of the house are open. When they enter the house, they find two dead bodies of father and son. They are stabbed to kill near 10 times on their chest and stomach. Police's guess is some known person killed them because there is nothing seems to be missing from the house. They also come to know that from the last few months decease Rajan's wife Shalini is not living with him. Let's reveal the inside story behind the Case 09/2018.
कॉलोनी के एक घर के भयंकर दुर्गन्ध आ रही है। आस-पास के लोगों को कुछ शक होता है तो पुलिस को बुलाया जाता है। पुलिस आकर देखती है की घर के दरवाज़े खुले हुए हैं। घर के अंदर घुसने पर पिता और पुत्र की लाशें मिलती हैं। उनको करीब दस बार चाक़ू घोंप कर मारा गया है।

पुलिस का मानना है की इनको किसी जानने वाले ने मारा है क्यूंकि घर में लूटपाट जैसे कोई निशान नहीं मिले हैं। पुलिस को ये भाई पता चलता है की बेटे राजन की पत्नी शालिनी कुछ महीने से उसके साथ नहीं रह रही थी।

inside story
YouTube

Crime Patrol: Sauda - Chennai's real estate agent goes missing (Ep 35 - Crime Patrol Satark Season 2 on 30 Aug 2019)

सौदा
A Deal
Businessman Chirag Sahni is scared of MeToo movement in India. He thinks that his behavior towards his female colleagues was improper so some of them might call his name in this movement. He also wants to do some settlement with someone but it is never whom he wants to settle and what.
A day while he is leaving for his office, he asks his driver to stop the car and takes an auto rikshaw towards somewhere. The driver goes back to Chirag's home and handovers car keys to his wife.

Chirag never returns after that and goes missing. His wife files his missing complaint and the police start the investigation.

भारत में MeToo मूव्मेंट के आने के बाद से चिराग़ साहनी बहुत डरा हुआ है. रोज़ रोज़ नए नए ख़ुलासे हो रहे हैं और उसको डर है की उसका नाम भी ना कहीं से उछाल दिया जाए. एक दिन वो घर से निकल कर अपने ड्राइवर को एक जगह कार रोकने को बोलता है. वो वहाँ से एक ऑटो लेता है और कहीं और निकाल जाता है . वो ड्राइवर को बोलता है की कार की चाभी घर पर उसकी पत्नी को देदे. वो उसके बाद कभी घर नहीं लौटता.

Crime Patrol | Case 75/2017: Haridwar blanket trader Amit/Goldy Dixit murder case (Ep 878 on 16 Dec 2017)


2017 का पिचहत्तरवां केस
Case 75/2017

6 मार्च 2017 की शाम हरिद्वार की निर्मल छावनी अचानक गोलियों की तदतड़ाहट से गूँज उठी. कम्बल व्यापारी अमित दीक्षित उर्फ़ गोल्डी की हत्या का सीन चीख़ चीख़ कर बयान कर रहा था की ये हत्या बहुत ही सधे तरीक़े से की गई है. ज़ाहिर था की हत्यारे बहुत ही प्रफ़ेशनल थे और वो अपने मक़सद में कामयाब रहे. कालोनी की मेन रोड पर दुस्साहसिक तरीक़े से ये हत्यारे वारदात को अंजाम देकर भागने में कामयाब रहे.

अमित दीक्षित अक्सर शाम को अपने घर चाय पीने के लिए आते थे इससे ये तो साफ़ था की बदमाशों ने पहले तो उनकी रेकी की और फिर मौक़ा मिलते ही वारदात को अंजाम दे दिया. उनके घर से निकालने पर सम्भवतः इन लोगों ने अमित दीक्षित को पहले रोका था और फिर गोली मारी थी क्यूँकि जब तक पुलिस पहुँची तो उनकी स्कूटी स्टार्ट ही थी. कुछ लोगों का कहना था की शूटर्ज़ 3 थे और वो कालोनी के पीछे कुछ देर पहले टहल रहे थे. अमित दीक्षित पर 32 बोर की पिस्टल से 5 गोलियाँ चलाई गई थी. 2 गोली उनके सीने में और एक गोली सिर पर लगी थी. सिर पर गोली लगने के बाद जब अमित ने खंबा पकड़ कर उठने की कोशिश करी तो उनलोगों ने फिर से अंधाधुँध फ़ायरिंग करी.

इसी गोलीबारी के बीच उनके एक हाथ के अंगूठे को भी एक गोली ने चीर दिया था और अँगूठा करीब-क़रीब ग़ायब हो गया था. जिस किसी ने भी अमित दीक्षित की हत्या के बारे में सुना वो ज़िला अस्पताल पहूचा था जिससे कि अस्पताल में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था.

inside story

Crime Patrol | Kinaara: Mukti and her Ex-lover Raunak planned to eliminate Mukti's husband Bhavesh (Episode 693 on 6 Aug 2016)


Kinara
किनारा

(Ep. 693, Crime Patrol Satark)

पति-पत्नी भावेश और मुक्ति की एक छोटी बेटी भी है जिसका नाम है राशि. दोनो बहुत ख़ुश है और परिवार में इनके अलावा भावेश की माँ-पिता भी रहते हैं. मुक्ति की ज़िंदगी में किसी भी चीज़ की कमी नहीं है और भावेश भी उसको बहुत प्यार करता है. सभी कुछ अच्छा चल रहा है की इसी बीच मुक्ति के मोबाइल पे उसके पुराने प्रेमी रौनक़ का SMS आता है. दोनो के बीच फिर से बात-चीत का दौर शुरू हो जाता है.

असल में मुक्ति और रौनक़ एक शादी में एक दूसरे से मिले थे और फिर एक दूसरे से प्यार करने लगे थे मगर इन दोनो की शादी कभी नहीं हो पाई क्यूँ की दोनो के ही घर वाले इस शादी की राज़ी नहीं थे क्यूँकि ये दोनो रिश्ते में एक दूसरे के भाई-बहन लगते थे. इसके बाद मुक्ति की भावेश से शादी हो गई और रौनक़ की अदिति से. एक महीने पहले ही रौनक़ और अदिति का तलाक़ हुआ है तभी रौनक़ अब वापस मुक्ति के पास आया है.

दोनो फिर से एक ख़ुशहाल ज़िंदगी जीना चाहते हैं और इसके लिए रौनक़ भावेश की हत्या का प्लान बनाता है.
Couple Bhavesh and Mukti also have a small daughter named Rashi. The family is very happy and apart from these, Bhavesh's mother and father also live in the family. There is no shortage of anything in Mukti's life and Bhavesh also loves her very much. Everything is going well that in the meantime, message of her old lover Raunak reaches on Mukti's mobile. The round of talks between the two starts again.

Looking Away: Who kidnapped Varun? (Episode 393 and 394 on 12th, 13th July 2014)


Looking Away
नज़रअंदाज़
Varun, an 11-year-old son of a businessman Anurag Banerjee does not return after school. Anurag and his wife Purvi are worrying. Anurag goes to the police station with his friend Harish to file his missing complain but police do cooperate with them. After around 24 hours Anurag gets a ransom call of rupees 30 lac. Now the police start actioning. After searching several records and all possibility finally police is doubting that Anurag's car mechanic Hasan Qadri is involved in Varun's kidnapping. He finds that Hasan's number is switched off and his relatives do not have any information about him. The police start hunting for him and finally catch him.


During the  interrogation Hasan is denying his involvement in Varun's kidnapping and he is saying that he is already obliged by Anurag then why he will kidnap him for money. Anurag is also saying that he knows Hasan very well and he can not kidnap his son.

Eleven days pass and Anurag get a call from the police station to come to the police station immediately.
Rohan Gucchait

Reprisal: Woman killed doctor and sent his body part to her wife (Episode 292 on 8th Sep 2013)


प्रतिशोध
Reprisal

One gruesome incident held in Kanpur (Uttar Pradesh) in 2013. Reputed doctor Satish Verma was found murdered in a hotel room. He was flooded of blood and injured at his private part and his lips were stapled when a hotel guy saw him. There was a message written by blood on the wall, 

"If you play with the nature, Nature will take revenge from you itself."

In the latest development that was came in the light that there was an involvement of a mysterious woman who also tried to send a parcel to doctor's wife. The parcel had a message also for doctor's wife that this is a gift for her. The woman was last seen near a courier company with a parcel and her facial feature were matching with the woman who was last seen with the doctor in the hotel.


Damini fights back for justice of her denied marriage with Gagan (Episode 221, 222, 223 on 15th, 16th, 17th March 2013)



Thane, Maharastra
"एक बार फिर मेरा मन व्यथित हो रहा है क्राईम पेट्रोल में अपनी कहानी देख कर। क्या भगवान ने मुझे जीवन भर दुःख सहने लिए बनाया था। खैर जो भी होता है उसे यह सोच कर संतोष कर लेना चाहिए की इससे भी अधिक बुरा हो सकता था।

मैं दो दिन आराम करना चाहती हूँ। मुझे आज प्रतीत हो रहा है की मैं भागदौड़ करते करते थक गयी हूँ। आज थकन का एहसास हो रहा है। मैं दो तीन दिन आराम करना चाहती हूँ। फेसबुक पर आप लोंगो से फिर मिलूंगी आपकी दुआ लेने आपका आशीर्वाद पाने। एक नयी सोच नयी उमंग के साथ। प्रणाम। डिंपल।"


Damini (real name Dimple Mishra and played by Aleeza Khan) is a 27 year old girl who works in a call centre Her work is related to recovery of due amount from the customer. Damini talks to a person for recovery of some huge amount and that number is stored as secondary number in call center's database. That person's name is Gagan (real name Vipin Mishra). Gagan assures Damini that this number is only 1 month old and that might allotted to someone else before him. Damini's boss tells her to meet that person and try to understand if he is the fraudster. Damini agrees that he is not that person. Gagan works as a shop boy at a photo studio and basically he is from a small city of Uttar Pradesh (Varanasi’s neighbouring district, Bhadohi). Gagan lives in maharastra with his bhai and bhabhi whether his parents lives at Uttar Pradesh.
Because of the recovery case Damini and Gagan starts meeting each other. A day Gagan proposes Damini. She explains him that she is also from Uttar Pradesh (Chaubepur in Varanasi) and here she lives with his father only. His father is a retired person. She also explains that her family left Uttar Pradesh during 1992-93 riots. Gagan meets Damini's father and convinces him for their marriage. Gagan also explains that his mother father will be against this marriage so he will not tell them about this and will explain everything after the marriage.

Gagan and Damini gets marry. After his parents gets to know everything, they are not ready to accept Damini. They warns Gagan to get rid of Damini. After few months they also convinces Gagan for his 2nd marriage with a rich family girl Vaishali. Gagan comes back to Uttar Pradesh and a day comes when he finally reveals that he already got marry with another girl. Damini is now mother of a girl and father passed away of heart-attack, decides to fight for the justice. She raises complain to police and after this she makes a friendsbook (facebook) page so the whole world would know about her.


27 वर्ष की दामिनी रिकवरी से सम्बंधित काल सेंटर में काम करती है. वो ठाणे में अपने पिता के साथ रहती है. उसके पिता एक रिटायर्ड पेंशन धारक हैं. दामिनी की कंपनी की कुछ बड़ी धनराशी एक कस्टमर से रिकवर होनी है तो उसका बॉस उसपे दबाब डालता है की इस कस्टमर से लगातार संपर्क बनाये रखे. उस कस्टमर के गारंटर में दामिनी को एक नंबर मिलता है. बात करने पर पता चलता है की ये नुम्बर गगन नाम एक एक युवक का है जो की ठाने में ही एक फोटो स्टूडियो में काम करता है. गगन उसको बताता है की ये नुम्बर उसके एक महीने पहले ही लिए है और वो सम्बंधित आदमी के बारे में कुछ नहीं जानता है.

दामिनी का बॉस उसको बोलता है की वो गगन से पर्सनली जाकर मिले और पता करे की वो सच बोल रहा है या नहीं. दामिनी गगन से मिलती है और धीरे धीरे उसे ये यकीन हो जाता है की गगन सच बोल रहा है. गगन बताता है की वो उत्तर प्रदेश (बनारस के पास भदोही) का रहने वाला है. दामिनी बताती है की वो भी उत्तर प्रदेश (चौबेपुर, बनारस) की रहने वाली है और 192-93 के बाबरी मस्जिद दंगों के दौरान उसका परिवार उत्तर प्रदेश छोड़ कर ठाणे आगये थे.

उन दोनों की मुलाकाते बढती है और एक दिन गगन दामिनी को शादी के लिए प्रपोज़ कर देता है. दामिनी ये सब अपने पापा को बताती है. गगन उसके पिता से मिलता है और बोलता है की वो दामिनी से शादी करना चाहता है. गगन समझाता है की अभी वो अपने माता पिता को नहीं बताएगा क्योंकि वो दहेज़ के भूखे है और शादी होने नहीं देंगे. वो सलाह देता है की वो पहले शादी करेगा फिर अपने घर में बताएगा जिससे की कोई कुछ बोल न सके. गगन अपने भाई-भाभी को इसके बारे में बताता है और वो लोग भी इस शादी में शामिल होते हैं.

शादी के बाद गगन अपने माता-पिता को बताता है मगर वो लोग दामिनी को सिरे से खारिज कर देते हैं और गगन पे दबाव डालते हैं की वो भी उसे छोड़ दे जिससे को उसकी शादी वैशाली से हो सके और मोटा दहेज़ मिल सके. इसके बाद गगन किसी न किसी बहाने से भदोही जाने लगता है और लम्बे-लम्बे समय तक वापस नहीं लौटता है. इस बीच दामिनी एक बच्ची को जन्म देती है और उसके पिता की भी दामिनी की चिंता में ही मृत्यु हो जाती है.
Damini played by Aleeza Khan

Crime Patrol | Rajkot, Hansa comes back after 3 months of her Death (Episode 210, 211 on 9, 10t Feb 2013)


Dead woman comes back alive- Rajkot, Gujrat
मृत महिला जीवित वापस लौटी- राजकोट, गुजरात

Rajkot, Gujrat

Hansa Parmar (played by Disha Salva and real name Meena Khuman, 27) is wife of Ramesh Parmar (real name Harsur) who is a Govt School Teacher. Their economic condition is not good. Hansa is not able to afford home expenses including his mother-in-law and father-in-law's expenses. Asking Ramesh, he always forces Hansa to talk to her mother father to sell their old land so-that money can be distributed among all of us. Daily fight between both of them forces her to commit su!c!de by burning herself. Hansa commits su!c!de and his Husband and in-laws cremate her without informing police. Later on complain from Hansa's mother, father and brother, police arrests Ramesh and his parents for forcing Hansa to commit su!c!de.
3 months after death of Hansa a police informer (khabri) Kaalu sees Hansa sitting in a truck. He is terrorized and informs police that he has just seen ghost of Hansa, the lady who burnt herself few months back.

Whats whole mystery? Lets unfold here.
Here is the inside story of the case:
http://www.crimestories.co.in/2013/02/crime-patrol-dastak-Episode-209-210-on-9th-10th-Feb-2013.html
राजकोट, गुजरात
हंसा परमार (असली नाम मीना खुमान, 27) सरकारी स्कूल टीचर रमेश परमार (असली नाम हर्सुर परमार) की पत्नी है. इनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. हंसा को रमेश की कम तन्खा में पूरे घर का खर्चा चलाना होता है साथ ही अपने सास-ससुर की देखभाल भी करनी होती है. रमेश से जब भी वो बोलती है की घर का खर्चा नहीं चल पा रहा है तो रमेश उससे कहता है की वो अपने माँ-बाप से बात करके अपने मायके की ज़मीन बिकवाए जिससे की रकम का बटवारा होकर सभी को अपना अपना हिस्सा मिले. हंसा ये सब अपने घर वालो को बताती है. दोनों के घर वाले मिल कर दोनों की सुलह कराते हैं मगर बात नहीं बनती. दोनों के बीच के झगडे दिन पर दिन बढते जाते है और एक दिन हंसा खुद को जला कर आत्महत्या कर लेती है. उसकी लाश बुरी तरह से जल जाती है. रमेश और उसके ससुराल वाले उसका अंतिम संस्कार पुलिस को बताये बिना कर देते हैं. हंसा के घर वाले पुलिस में शिकायत दर्ज करते हैं की उन्ही की वजह से हंसा ने आत्महत्या की है. पुलिस रमेश और उसके घर वालों को गिरफ्तार कर लेती है.

हंसा की मृत्यु के ३ महीने बाद पुलिस का एक खबरी कालू हंसा को एक ट्रक में बैठे हुए देखता है. कालू उसको भूत समझ कर बुरी तरह से डर जाता है और पुलिस को खबर करता है. पुलिस भी ये मानने को तैयार नहीं है की हंसा जिंदा कैसे हो सकती है!!

आखिर ये पूरा रहस्य है क्या? आइये इस रहस्य से पर्दा उठाये:
इस घटना के पीछे की सच्चाई जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

YouTube:
Part 1: https://youtu.be/YREpipVBtV8
Part 2: https://youtu.be/SaLOZeqXnJk