Showing posts with label Mohammed Ali. Show all posts
Showing posts with label Mohammed Ali. Show all posts

Crime Patrol | Deceived: Innocent teenage Harshita gets trapped through social networking website Facebook (Episode 343 on 28 Feb 2014)


धोखा
Deceived
17 साल की हर्षिता आमरे महाराष्ट्र के कोल्हापुर की रहने वाली है. वो पढाई में बहुत अच्छी है और MBA करना चाहती है. उसके माता पिता को उससे बहुत उम्मीदें हैं. उसके पिता उसके लिए एक कंप्यूटर खरीद के लाते हैं और इन्टरनेट कनेक्शन भी लगवाते हैं. माता-पिता इस बात से अनजान हैं की उनकी बेटी इन्टरनेट में क्या-क्या करती है. इसी बीच हर्षिता फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल बनती है जिसके माध्यम से उसकी फ़िरोज़ शेख़ नाम के पुणे के एक लड़के से जान-पहचान होती है. उनदोनो की रोज़ की चैटिंग रंग लाने लगती है और धीरे-धीरे मासूम हर्षिता फ़िरोज़ के जाल में फसने लगती है.
एक शाम को ट्यूशन से घर वापस नहीं आती है तो उसकी माँ सरिता चिंतित हो उठती है. वो हर्षिता के पिता को फ़ोन करके उनको सूचित करती है की हर्षिता अभी तक घर वापस नहीं लौटी है. ट्यूशन सेंटर पे पता करने के बाद उसके पिता पुलिस को सूचित करते हैं. दूसरी तरफ हर्षिता अपनी मर्ज़ी से पुणे पहुच चुकी है. वहां स्टेशन पर उसे फ़िरोज़ मिलता है और अपने दोस्त के घर लेकर जाता है और 5 दिन तक उसको धोखे में रख कर उसका शोषण करता है.

हर्षिता पुणे क्यों पहुची? क्या उसके पिता उसको वापस लाने में सफल हो सके?
Sheetal Kaur and Siddharth Dhandha
YouTube