Showing posts with label aruna chaddha. Show all posts
Showing posts with label aruna chaddha. Show all posts

Crime Patrol | Abetment to Su!c!de: Meghna, an airhostess harassed to commit suicide (Episode 170, 171 on 13, 14 July 2013)


हत्या या आत्महत्या
Abetment to su!c!de
(The case was also portrayed by Colors TV's Shaitaan - A Criminal Mind.)

Meghna Chandra (played by Vaibhavi Upadhyaya) is a 17-year-old girl who visits an airline company for an interview. Initially, she is rejected due to being a minor (under 18 years of age), but later she is selected by the owner of the company, Harish Puri (played by Akshay Anand). Harish starts taking an interest in her and gifts her a car. When he visits her home, he also gives gifts to her family. Meghna starts getting closer to Harish and falls in love with him, despite him being a married man with a daughter around Meghna's age.

Meghna becomes pregnant and pressures Harish to get married, but he explains to her that he got married at a very young age and now wants to end his marriage. He tells her that he is trying to manage everything and promises to marry her soon, so for now, he asks her to abort the baby.

Later, Harish's airline business begins to suffer losses, and he sends Meghna to his other office in Bangalore as General Manager. There, she meets a girl named Bhawna (played by Monica Khanna) who asks about their relationship. Bhawna accuses Meghna of sleeping with Harish and they get into a fight. When Meghna tries to complain to the police, Bhawna reveals that she is Harish's wife.

मेघना चंद्रा, जिसकी उम्र 18 साल है एयर होस्टेस के इंटरव्यू के लिए एक कंपनी में जाती है. पहले उसको ये कह कर रिजेक्ट कर दिया जाता है की वो अभी उम्र में काफी छोटी है, मगर बाद में कंपनी का मालिक हरीश पूरी उसे इस नौकरी के लिए रख लेता है. धीरे धीरे हरीश, जो की उम्र में मेघना से काफी बड़ा है, मेघना में बहुत दिलचस्पी लेने लगता है. वो मेघना को एक मेहेंगी कार गिफ्ट करता है और जब भी मेघना के घर जाता है तो सबके लिए गिफ्ट्स लेकर जाता है.

18 साल की उम्र की मेघना को हरीश से प्यार होने लगता है. जबकि वो जानती है की हरीश उससे बहुत बड़ा है, विवाहित है और उसकी एक बेटी भी है. हरीश मेघना से शारीरिक सम्बन्ध भी बनता है जिससे वो गर्भवती हो जाती है. जब मेघना हरीश पर शादी के लिए दबाव डालती है तो हरीश उसे उसे बच्चा गिराने को बोलता है और बताता है की वो अपनी बीवी से जल्द ही तलाक ले लेगा क्यों की उसकी शादी बहुत ही काम उम्र में हो गई थी और वो अपनी बीवी को पसंद नहीं करता है.

कुछ समय बाद हरीश की एयरलाइन्स कंपनी घाटे में जाने लगती है तो वो मेघना को अपने बैंगलोर के एक होटल में जनरल मैनेजर की पोस्ट पर रख देता है. वहां उसकी मुलाकात भावना से होती है. भावना उससे उसके और हरीश के सम्बन्ध के बारे में पूछती है. वो मेघना से गलत शब्द प्रयोग करती है और लड़ती है. मेघना तंग आकर उसके खिलाफ पुलिस कम्प्लेन दर्ज कर देती है मगर पोिलके के सामने भावना पुलिस को ये बताती है की वो हरीश की पत्नी है.