Showing posts with label dainika jagran. Show all posts
Showing posts with label dainika jagran. Show all posts

Damini fights back for justice of her denied marriage with Gagan (Episode 221, 222, 223 on 15th, 16th, 17th March 2013)



Thane, Maharastra
"एक बार फिर मेरा मन व्यथित हो रहा है क्राईम पेट्रोल में अपनी कहानी देख कर। क्या भगवान ने मुझे जीवन भर दुःख सहने लिए बनाया था। खैर जो भी होता है उसे यह सोच कर संतोष कर लेना चाहिए की इससे भी अधिक बुरा हो सकता था।

मैं दो दिन आराम करना चाहती हूँ। मुझे आज प्रतीत हो रहा है की मैं भागदौड़ करते करते थक गयी हूँ। आज थकन का एहसास हो रहा है। मैं दो तीन दिन आराम करना चाहती हूँ। फेसबुक पर आप लोंगो से फिर मिलूंगी आपकी दुआ लेने आपका आशीर्वाद पाने। एक नयी सोच नयी उमंग के साथ। प्रणाम। डिंपल।"


Damini (real name Dimple Mishra and played by Aleeza Khan) is a 27 year old girl who works in a call centre Her work is related to recovery of due amount from the customer. Damini talks to a person for recovery of some huge amount and that number is stored as secondary number in call center's database. That person's name is Gagan (real name Vipin Mishra). Gagan assures Damini that this number is only 1 month old and that might allotted to someone else before him. Damini's boss tells her to meet that person and try to understand if he is the fraudster. Damini agrees that he is not that person. Gagan works as a shop boy at a photo studio and basically he is from a small city of Uttar Pradesh (Varanasi’s neighbouring district, Bhadohi). Gagan lives in maharastra with his bhai and bhabhi whether his parents lives at Uttar Pradesh.
Because of the recovery case Damini and Gagan starts meeting each other. A day Gagan proposes Damini. She explains him that she is also from Uttar Pradesh (Chaubepur in Varanasi) and here she lives with his father only. His father is a retired person. She also explains that her family left Uttar Pradesh during 1992-93 riots. Gagan meets Damini's father and convinces him for their marriage. Gagan also explains that his mother father will be against this marriage so he will not tell them about this and will explain everything after the marriage.

Gagan and Damini gets marry. After his parents gets to know everything, they are not ready to accept Damini. They warns Gagan to get rid of Damini. After few months they also convinces Gagan for his 2nd marriage with a rich family girl Vaishali. Gagan comes back to Uttar Pradesh and a day comes when he finally reveals that he already got marry with another girl. Damini is now mother of a girl and father passed away of heart-attack, decides to fight for the justice. She raises complain to police and after this she makes a friendsbook (facebook) page so the whole world would know about her.


27 वर्ष की दामिनी रिकवरी से सम्बंधित काल सेंटर में काम करती है. वो ठाणे में अपने पिता के साथ रहती है. उसके पिता एक रिटायर्ड पेंशन धारक हैं. दामिनी की कंपनी की कुछ बड़ी धनराशी एक कस्टमर से रिकवर होनी है तो उसका बॉस उसपे दबाब डालता है की इस कस्टमर से लगातार संपर्क बनाये रखे. उस कस्टमर के गारंटर में दामिनी को एक नंबर मिलता है. बात करने पर पता चलता है की ये नुम्बर गगन नाम एक एक युवक का है जो की ठाने में ही एक फोटो स्टूडियो में काम करता है. गगन उसको बताता है की ये नुम्बर उसके एक महीने पहले ही लिए है और वो सम्बंधित आदमी के बारे में कुछ नहीं जानता है.

दामिनी का बॉस उसको बोलता है की वो गगन से पर्सनली जाकर मिले और पता करे की वो सच बोल रहा है या नहीं. दामिनी गगन से मिलती है और धीरे धीरे उसे ये यकीन हो जाता है की गगन सच बोल रहा है. गगन बताता है की वो उत्तर प्रदेश (बनारस के पास भदोही) का रहने वाला है. दामिनी बताती है की वो भी उत्तर प्रदेश (चौबेपुर, बनारस) की रहने वाली है और 192-93 के बाबरी मस्जिद दंगों के दौरान उसका परिवार उत्तर प्रदेश छोड़ कर ठाणे आगये थे.

उन दोनों की मुलाकाते बढती है और एक दिन गगन दामिनी को शादी के लिए प्रपोज़ कर देता है. दामिनी ये सब अपने पापा को बताती है. गगन उसके पिता से मिलता है और बोलता है की वो दामिनी से शादी करना चाहता है. गगन समझाता है की अभी वो अपने माता पिता को नहीं बताएगा क्योंकि वो दहेज़ के भूखे है और शादी होने नहीं देंगे. वो सलाह देता है की वो पहले शादी करेगा फिर अपने घर में बताएगा जिससे की कोई कुछ बोल न सके. गगन अपने भाई-भाभी को इसके बारे में बताता है और वो लोग भी इस शादी में शामिल होते हैं.

शादी के बाद गगन अपने माता-पिता को बताता है मगर वो लोग दामिनी को सिरे से खारिज कर देते हैं और गगन पे दबाव डालते हैं की वो भी उसे छोड़ दे जिससे को उसकी शादी वैशाली से हो सके और मोटा दहेज़ मिल सके. इसके बाद गगन किसी न किसी बहाने से भदोही जाने लगता है और लम्बे-लम्बे समय तक वापस नहीं लौटता है. इस बीच दामिनी एक बच्ची को जन्म देती है और उसके पिता की भी दामिनी की चिंता में ही मृत्यु हो जाती है.
Damini played by Aleeza Khan