Showing posts with label maruf khan. Show all posts
Showing posts with label maruf khan. Show all posts

Case 68/2017: Fake incometax raids Batuk Parmar's home (Ep 864, 865 on 21, 22 Oct 2017)


2017 का अढ़सठवाँ केस
Case 68/2017

(Corruption Kills, Ep. 864 & 865)
बटुक परमार एक साधारण का कर्मचारी है जो कि एक साड़ी की दुकान पर काम करता है. उसके घर में उसके अलावा उसकी पत्नी अल्पा, माँ कोकिल, कोकिला, बेटी पारुल और बेटा दीपेश परमार रहते हैं. साधारण से दिखने वाले इस परिवार पे एक सुबह 7:30 पे इंकमटैक्स डिपार्टमेंट की रेड पड़ती है जिसमें 1 महिला और 4 पुरुष हैं. इनके अलावा एक हवलदार भी है जो कि घर के बाहर खड़ा रहता है.

पूरे घर की तलाशी ली जाती है और फिर एक अल्मारी मिलती है जिसकी चाबी बटुक के पास नहीं है. वो कहता है की ये अल्मारी उसके पिछले मालिक अरविंद सेठ की है और चाबी भी उनके ही पास है. इंकमटैक्स वाले अलमारी को तोड़ने का निर्णय लेते हैं और ताला तोड़ने पर भौचक्के रह जाते हैं. अल्मारी पूरी तरह से रुपयों से भारी पड़ी है जो कि साठ लाख के आसपास हैं.
इसके बाद वो लोग ये सारे रुपए एक बैग में भर कर बटुक को अपने साथ ले जाते हैं और फिर रास्ते में उसको अपना कार्ड थमा कर उससे बोलते हैं की जाकर अपने मालिक को बोले की इस फ़ोन पर कांटैक्ट करे. बटुक भागा-भागा घर पहुँचता है. घर के सारे फ़ोन पहले से ही ज़ब्त किए जा चुके हैं सो वो एक टेलीफ़ोन बूथ से मालिक अरविंद को फ़ोन करके सारी बात बताता है. जब अरविंद सेठ बटुक द्वारा दिए गए कार्ड में वर्णित नम्बर पे कॉल लगाता है तो पाता है की वो नम्बर ग़लत है.

दोनो लोग पुलिस के पास जाते हैं और आगे पता लगाने पर पता चलता है कि ये छापा नक़ली था.

Dincy Vira,Manish Raj,Suman Singh,Rahul Tomar,Kamlesh Oza,Suman Patel,Nishant Singh,Swapnil Ajgaonkar,maruf khan,Mridul Das,Alok Kumar,Akhil Kataria,Shafique Ansari,nissar khan,Nadeem Khan,

Crime Patrol | Case 25/2018: Hyderabad, Woman's multilated body found near a construction site (Episode 928, 929 on 17 June 2018)

Two suspicious bags are found near a construction site. People of that area decide to call the police as the bags could have a bomb. Police are called and bomb diffusion staff comes over. They confirm that the bags have human body parts rather than a bomb. The dead body is sent to autopsy.

Post-mortem report reveals that organs belong to a lady who was eight months pregnant. With a few graphic experts, police get a photo of this lady and circulate over the city. Not getting any lead, police announces a reward for the person who helps them solve the mystery. Police also starts searching for all hospitals and the nursing homes where that lady could have gone for consultation. They also call gynecologists and eight to nine months pregnant women to find some clue but nothing fruitful is found.

Finally, they find CCTV footage of the vicinity where two-person are carrying the same bags on a bike. The bike is driven by a man while a woman is sitting on back holding both the bags. They start circulating photos of this footage to their informers and finally, they find the owner of that bike who is saying that he is sold this bike a few months back to another man...

Know More


ये हत्याकांड इसी साल 29 जनवरी को हैदराबाद में रिपोर्ट हुआ था. एक महिला की बॉडी के टुकड़े कोंडापुर के श्रीराम नगर में थे. इसके बाद पोस्ट्मॉर्टम से ये भी पता चला की ये महिला 8 महीने गर्भ से थी. ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉर्परेशन का कहना था की वहाँ के दो सफ़ाई कर्मचारियों चिनाइयाँ और रमाइया ने ये दो बोरे यहाँ पड़े देखे थे जिनमे से ज़बरदस्त बदबू आ रही थी. बोरों में ख़ून भी लगा दिख रहा था जिसको देख कर उन्होंने सोचा की आसपास के कसाई घर वाले पहले अक्सर चिकन और पिग से बचा हुआ मलबा यहाँ फेंक देते थे और ऐसा ही कुछ होगा मगर जब उन्होंने इनमे से एक बोरे को खोला तो डोनो के होश उड़ गए. बोरे में महिला का काटा गया शरीर रखा था. GHMC स्टाफ़ ने तुरंत इसकी सूचना पोलिस को दी और पोलिस ने अपना काम शुरू कर दिया. पोलिस ने वहाँ पहुँच कर दोनो बोरों को खोल कर ये कन्फ़र्म किया की बोरों में किसी महिला के ही बॉडी पार्ट्स भरे हैं, मगर अभी ये कहना मुश्किल था की ये बॉडी परत एक ही महिला के हैं या एक से अधिक लोगों को मारा गया है. एक बोरे में महिला का सर और धड़ था जब कि दूसरे में उसके बाक़ी अंग थे. मारने वाले के पहले इन अंगों को एक पालीथींन में रखा फिर उन पोलिथींन को इन बोरों में भरा था...

Know More

Online Episode on SonyLiv:
Part 1: Cut Into Pieces 1
Part 2: Cut Into Pieces 2

Online Episode on YouTube:
Part 1: www.youtube.com/watch?v=ibyLvCcfuck
Part 2: www.youtube.com/watch?v=yYRKFS_hf94

Here is the inside story of the case:
www.crimestories.co.in/2018/06/crime-patrol-hyderabad-pregnant-womans.html

The Mystery Woman In The Car: Naresh Bharadwaj murdered by Shailja in a car (Episode 214 on 22nd Feb 2013)


रहस्यमय औरत
The Mystery Woman In The Car
Shailja (played by Anima Pagare) is good in studies so by his coaching teacher's recommendation she gets a temporary job in a semi government organization. She works under Naresh Bharadwaj. She wants to be a permanent employee so she never prompts Naresh whenever he appreciates her dressing sense, look etc. She understands that Naresh is over-reacting at her but being a wish of a permanent employee she always ignores such comments.
After few days Naresh was found dead in his car and CCTV footage exposes that Shailja was involved in this murder.