Showing posts with label media. Show all posts
Showing posts with label media. Show all posts

Damini fights back for justice of her denied marriage with Gagan (Episode 221, 222, 223 on 15th, 16th, 17th March 2013)



Thane, Maharastra
"एक बार फिर मेरा मन व्यथित हो रहा है क्राईम पेट्रोल में अपनी कहानी देख कर। क्या भगवान ने मुझे जीवन भर दुःख सहने लिए बनाया था। खैर जो भी होता है उसे यह सोच कर संतोष कर लेना चाहिए की इससे भी अधिक बुरा हो सकता था।

मैं दो दिन आराम करना चाहती हूँ। मुझे आज प्रतीत हो रहा है की मैं भागदौड़ करते करते थक गयी हूँ। आज थकन का एहसास हो रहा है। मैं दो तीन दिन आराम करना चाहती हूँ। फेसबुक पर आप लोंगो से फिर मिलूंगी आपकी दुआ लेने आपका आशीर्वाद पाने। एक नयी सोच नयी उमंग के साथ। प्रणाम। डिंपल।"


Damini (real name Dimple Mishra and played by Aleeza Khan) is a 27 year old girl who works in a call centre Her work is related to recovery of due amount from the customer. Damini talks to a person for recovery of some huge amount and that number is stored as secondary number in call center's database. That person's name is Gagan (real name Vipin Mishra). Gagan assures Damini that this number is only 1 month old and that might allotted to someone else before him. Damini's boss tells her to meet that person and try to understand if he is the fraudster. Damini agrees that he is not that person. Gagan works as a shop boy at a photo studio and basically he is from a small city of Uttar Pradesh (Varanasi’s neighbouring district, Bhadohi). Gagan lives in maharastra with his bhai and bhabhi whether his parents lives at Uttar Pradesh.
Because of the recovery case Damini and Gagan starts meeting each other. A day Gagan proposes Damini. She explains him that she is also from Uttar Pradesh (Chaubepur in Varanasi) and here she lives with his father only. His father is a retired person. She also explains that her family left Uttar Pradesh during 1992-93 riots. Gagan meets Damini's father and convinces him for their marriage. Gagan also explains that his mother father will be against this marriage so he will not tell them about this and will explain everything after the marriage.

Gagan and Damini gets marry. After his parents gets to know everything, they are not ready to accept Damini. They warns Gagan to get rid of Damini. After few months they also convinces Gagan for his 2nd marriage with a rich family girl Vaishali. Gagan comes back to Uttar Pradesh and a day comes when he finally reveals that he already got marry with another girl. Damini is now mother of a girl and father passed away of heart-attack, decides to fight for the justice. She raises complain to police and after this she makes a friendsbook (facebook) page so the whole world would know about her.


27 वर्ष की दामिनी रिकवरी से सम्बंधित काल सेंटर में काम करती है. वो ठाणे में अपने पिता के साथ रहती है. उसके पिता एक रिटायर्ड पेंशन धारक हैं. दामिनी की कंपनी की कुछ बड़ी धनराशी एक कस्टमर से रिकवर होनी है तो उसका बॉस उसपे दबाब डालता है की इस कस्टमर से लगातार संपर्क बनाये रखे. उस कस्टमर के गारंटर में दामिनी को एक नंबर मिलता है. बात करने पर पता चलता है की ये नुम्बर गगन नाम एक एक युवक का है जो की ठाने में ही एक फोटो स्टूडियो में काम करता है. गगन उसको बताता है की ये नुम्बर उसके एक महीने पहले ही लिए है और वो सम्बंधित आदमी के बारे में कुछ नहीं जानता है.

दामिनी का बॉस उसको बोलता है की वो गगन से पर्सनली जाकर मिले और पता करे की वो सच बोल रहा है या नहीं. दामिनी गगन से मिलती है और धीरे धीरे उसे ये यकीन हो जाता है की गगन सच बोल रहा है. गगन बताता है की वो उत्तर प्रदेश (बनारस के पास भदोही) का रहने वाला है. दामिनी बताती है की वो भी उत्तर प्रदेश (चौबेपुर, बनारस) की रहने वाली है और 192-93 के बाबरी मस्जिद दंगों के दौरान उसका परिवार उत्तर प्रदेश छोड़ कर ठाणे आगये थे.

उन दोनों की मुलाकाते बढती है और एक दिन गगन दामिनी को शादी के लिए प्रपोज़ कर देता है. दामिनी ये सब अपने पापा को बताती है. गगन उसके पिता से मिलता है और बोलता है की वो दामिनी से शादी करना चाहता है. गगन समझाता है की अभी वो अपने माता पिता को नहीं बताएगा क्योंकि वो दहेज़ के भूखे है और शादी होने नहीं देंगे. वो सलाह देता है की वो पहले शादी करेगा फिर अपने घर में बताएगा जिससे की कोई कुछ बोल न सके. गगन अपने भाई-भाभी को इसके बारे में बताता है और वो लोग भी इस शादी में शामिल होते हैं.

शादी के बाद गगन अपने माता-पिता को बताता है मगर वो लोग दामिनी को सिरे से खारिज कर देते हैं और गगन पे दबाव डालते हैं की वो भी उसे छोड़ दे जिससे को उसकी शादी वैशाली से हो सके और मोटा दहेज़ मिल सके. इसके बाद गगन किसी न किसी बहाने से भदोही जाने लगता है और लम्बे-लम्बे समय तक वापस नहीं लौटता है. इस बीच दामिनी एक बच्ची को जन्म देती है और उसके पिता की भी दामिनी की चिंता में ही मृत्यु हो जाती है.
Damini played by Aleeza Khan

UPDATE: Chronology of 16 Dec Delhi Nirbhaya Case


The Chronology

Again a shameful incident and again in Delhi shocked the whole country.

Here we are trying to explain what exactly happen on the night of 16th Dec 2012. Media started exploring the news on 17th December 2013 morning.

- Victim and her male friend were returning after watching the movie Life of Pi in Saket (South Delhi).

- Spending some time at saket they got a auto upto Munirka. They again waited there for next conveyance at bus stop.
- Near 9:30 in the night they took a black glasses and curtained charted bus(back of the bus shows Yadava Travels). In the meantime they asked many auto and taxi but all of them denied saying they will not go that way or they will drop them somewhere etc.

- They board the bus when they saw 5 more passengers are already in the bus.

- After seating into the bus other guys started commenting/tantrum them. When guy shouted at them, they all 5 started beating him badly.

- Girl tries to stop them. She was dialing 100 from her cellphone but they snatch her cell phone. Now all of them decided to teach a lesson to her.

- Driver started rotating the bus around many places.

- They brought girl to the back seat. They beaten both of them. The youngest attacker abused her and ripped out her intestine with his hands.

- They thought the girl is dead. Again they beaten up guy with a iron rod and threw them out of the bus a Mahipalpur Flyover after two to two and half hours.

- Girl had no clothes when she was thrown out of the bus and guy was badly injured and ensanguined.
- All the people passing from the way were looking at them but no one stopped to help them.

- Someone gave him his cellphone to call the police. Police PCR van came.

- One by one 3 PCR van came and according to the male victim, they took half an hour to decide which police station case this should be!

- Guy was crying to call the ambulance as girls condition was critical. Someone gave him a shawl.

- Finally police decided to bring them to AIIMS trauma center which is about "12 Kms" away from Mahipalpur flyover.

- Later girl was sent to Safdarjung hospital.

- 18th Dec, Police arrested 4 culprit after 2 days of the incident took place and they identified as- Ramsingh, Pawan aka Kallu, Vinay and Mukesh.

- They all accepted that they were badly drunk that night and they explained that they washed the bus after the whole incident took place.

- They also accepted that they were even holdup few times.

- According to police the girl tried to fight with her assailants, biting three of them.

- 19th Dec, Doctors removed her intestines due to risk of gangrene and started intravenous nutrition and medicines.

- 21st Dec, government appointed a committee of physicians to ensure she will get proper and best medical care.

- 25th Dec, she put on tracheal intubation on life support system and was is critical condition. According to doctors her internal bleeding is in control to an extent but her bilirubin level is not in control.

- 26th Dec, she was still critical and Safdarjung doctor decided to bring her to Medanta Medcity, Gurgaon.

- 26th Dec, same day committee decided to send her to Mount Elizabeth Hospital, Singapore. Mount Elizabeth Hospital is known for multi-organ transplant speciality and by the evening of same day they sent her Singapore by air ambulance.

- 28th Dec, Her condition became extremely critical and officers of Mount Elizabeth Hospital said that girl is suffered from many organ damage and is still fighting for life.

- 29th Dec, Her condition became deteriorate and she passed away at 2:15 AM, IST.
Other Links:

Crime Patrol Dastak to Portray 16 Dec 2012 Delhi Nirbhaya Case (Hindi)


The victim, a physiotherapy student who died after a 2 week long fight for her life. She was beaten badly along with her male friend then by 6 people inside a charted bus. They both were returning from Saket, a South Delhi area after watching a movie. Later all 6 person arrested who assaulted on both of the victims. The incident put a fire over the country because this was not the first case of assaulting a women...

16 दिसंबर की रात भारत की उन काली रातो में गिनी जा रही है जिस रात एक बाद फिर भारत का सर पूरे विश्व के सामने शर्मसार हो गया। मगर इस बार घटी घटना कोई राजनीतिक कदम नहीं थी, ये न कोई भ्रष्टाचार की नई कहानी थी और न ही सरकार द्वारा लिया गया कोई नया फैसला था।
हमारे भारत की राजधानी- दिल्ली और महिलाओं की सुरक्षा के बीच हमेशा से 36 का आंकडा रहा है। दिल्ली पुलिस और सरकार ने कितने ही सख्त कदम उठाये मगर ये समस्या दिन पर दिन गंभीर होती चली गई है। दिल्ली फिर शर्मसार हुई। २३ साल की छात्र के साथ ये सबकुछ हुआ जब की उसका दोस्त उसके साथ ही था। छात्रा को सफदरजंग अस्पताल में एडमिट किया गया। हालत 2 हफ्ते तक वो जिंदगी और मौत की जंग लड़ती रही। हालत और बिगड़ने पर उसको सुबह मेदंता मेडसिटी, गुडगाँव भेजा गया, उसी शाम सिंगापुर के माउन्ट एलिज़ाबेथ हॉस्पिटल एयर एम्बुलेंस के द्वारा भेजा गया और उसी शाम को उसकी मृत्यु हो गई।

इस बीच मीडिया से लेकर भारत की जनता ने उस छात्रा को कई सारे नाम दिए जैसे, अमानत, दामिनी, निर्भया, वीरा, जागृति आदि। कुछ ही दिन पहले पीड़िता के पिता श्री बद्री सिंह पांडे एक ब्रिटिश न्यूज़ पेपर थे संडे न्यूज़ के सामने आये और उन्होंने ये बोला की उन्हें कोई हर्ज़ नहीं है अगर मीडिया और पूरी दुनिया उसके नाम को भी जाने। वो इसे दुनिया से छिपाना नहीं चाहते। उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं की दुनिया उसको उसके असली नाम से जाने। उसने कुछ भी गलत नहीं किया था, और उसकी मृत्यु आत्म रक्षा करते वक़्त हुई। मुझे उस पर गर्व है। लोग उसका नाम जानेंगे तो और महिलाओं का हौसला बढेगा जो इस तरह के हमलों से होकर गुजरी हैं और उन्हें मेरी बेटी के द्वारा शक्ति मिलेगी।"

उन्होंने ये भी साफ़ किया की उस रात जो दोस्त उसके साथ था वो उसका बॉय फ्रेंड नहीं था बल्कि बहुत की बहादुर दोस्त थे जिसने हर प्रयास किया उसको बचाने का।

"उन दोनों के बीच शादी जैसी कोई बात नहीं थी क्यों की वो दोनों जाति से भी अलग अलग थे। उसकी शादी की अभी कोई इच्छा नहीं थी और वो अभी सिर्फ अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रही थी और इसके बाद वो नौकरी करना चाहती थी।"


मीडिया द्वारा ये सुनने में आ रहा है की क्राइम पट्रोल इस पूरे घटनाक्रम को चरितार्थ करने जा रहा है। इसकी शूटिंग दिल्ली में शुरू हो चुकी है। एक इंटरव्यू में डायरेक्टर सुब्बू अईयर ने इस एपिसोड के बारे में चर्चा की है,

"केस का प्रस्तुतीकरण संवेदनशील होगा और असली घटना पर आधारित होगा। हम इसको सनसनीखेज़ रूप में प्रस्तुत नहीं करेंगे। हमारी कोशिश है उस मासूम लड़की की कहानी बताने का। उसके साथ किस प्रकार से उस बस में क्रूर और विकृत घटनाक्रम घटा। हमारा प्रयास है इस तरह के मुजरिमों के बारे में बताने का की वो किस तरह की मानसिकता रखते है और इस प्रकार के जुर्म करते हैं।"

सुब्बू आगे बताते हैं, "मुझे भी गुस्सा आता है हमारे देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर। सिर्फ इस केस के बात नहीं है, ऐसे और भी काफी सारे केसेज़ हैं जहाँ न्याय में देरी हुई है। केसेज़ फास्ट ट्रेक पे चले तो ज़रूर मगर फ़ाइनल जजमेंट आने में काफी समय बीत गया। हमने पहले भी ऐसे केसेज़ दिखाए हैं जिनमे न्याय या तो नकार दिया गया या फिर अभी तक नहीं हुआ।"

होस्ट अनूप सोनी का कहना है,
"हमने पहले भी इस तरह के कई एपिसोड दिखाए हैं, मगर इस केस ने लोगों के दिलो-दिमाग में विद्रोह भर दिया है। इस तरह के केस में हमारी हमेशा ये कोशिश रहती हैं की लोगो की मानसिकता बदले और इस बार भी हमारा यही प्रयास है। लोगो के नज़रिए को बदलना आवश्यक है।"

अनूप सोनी का मानना  है की इन तरह के केसेज़ के लिए सख्त कानून होना चाहिए।

"इस तरह के अपराधियों के मन ये सख्त एहसास होना चाहिए की इस तरह का जुर्म अगर वो करेंगे तो वो बचेंगे नहीं। इन लोगों के मन में डर होना चाहिए और इस तरह के कानून बनने चाहिए। इसके अलावा भी अगर बात करें तो भी महिलाओं के साथ रोज़ छेड़-छाड़ होती है जिसपे लोग ध्यान नहीं देते। छेड़-छाड़ के खिलाफ भी कानून बनने चाहिए की ये सज़ा है महिलाओं से छेड़-छाड़ की'. इस तरह के लोगों में खौफ बैठना ज़रूरी है जिससे की वो लोग ये सब करने से पहले 10 बार सोचे। मै जानता हूँ की ये कहना आसान है की लोगों की सोच बदले महिलाओं के खिलाफ मगर इस सब में थोडा वक्त तो लगेगा।"

जब अनूप से ये पूछा गया की ये सारा घटना क्रम टीवी पर आने के बाद क्या फर्क पड़ेगा:
"उदाहरण के तौर पे अगर ये सोचिये की टाइटैनिक आज से 100 साल पहले डूबा था मगर जब सालों बाद लोगों ने उसे एक फिल्म के तौर पे देखा तो लोगों ने उस त्रासदी को ठीक से जाना और अपना दुःख भी व्यक्त किया।"

क्राइम पट्रोल दस्तक में ये केस 2 भागो में 11 और 12 जनवरी 2013 को प्रस्तुत किया जायेगा

Other Links: