Showing posts with label raunak. Show all posts
Showing posts with label raunak. Show all posts

Crime Patrol | Benchmark: Mumbai acid attack victim Preeti Rathi dies after 1 month battle for life (Episode 347, 348 on 14, 15 March 2014)

हर माँ बाप का ये सपना होता है कि उनका बच्चा सफलता कि उचाइयां छुए और माँ-बाप कि खुशियोें दोगुनी तब हो जाती हैं जब उनकी बेटियां अपने जीवन में सफल होती हैं। 23 साल कि प्रीती राठी भी एक ऐसी होनहार स्टूडेंट थी जो कि अपने बलबूते पर नेवी में नर्सिंग कि नौकरी ज्वाइन करने जा रही थी। उसके लिए ये 4 साल कि तपस्या का फल था। पानीपत में पैदा हुई प्रीती पिता अमर सिंह राठी के खानदान कि पहली संतान थी जिसने सफलता कि इन बुलंदियों को छुआ था। दिल्ली से मुम्बई आने के बाद 2 मई 2013 कि सुबह मुम्बई में उसकी पहली सुबह थी जिसके बाद उसे लेफ्टिनेंट नर्स कि पोस्ट पर कोलवा के INHS अश्विनी हॉस्पिटल में ज्वाइन करना था।

ट्रैन से उतरने के 10 मिनट के अंदर ही एक नक़ाबपोश हमलावर ने उस पर एसिड के हमला किया जिससे उसका गला और फेफड़ा बुरी तरह से झुलस गया। प्रीती को तुरंत बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जिसके 1 महीने के बाद 2 जून को आखिरकार प्रीती ज़िंदगी कि जंग हार गई।

प्रीती के एसिड अटैक के बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया मगर उनमे से कोई भी गुनहगार साबित नहीं हो पाया। पुलिस तफ्तीश कई महीनो तक चली और इस बीच सरकार ने प्रीती के घरवालों के लिए मुआवज़ा भी घोषित किया। पुलिस तफ्तीश के दौरान ये शक भी सामने आया कि हमले का निशाना कोई और रहा होगा और शिकार प्रीती होगई।

अगस्त 2013 में प्रीती के पिता अमर सिंह ने कोर्ट में ये याचिका दायर करी कि शहर पुलिस द्वारा केस में कोई आरोपी अभी तक नहीं पकड़ा गया है सो सरकार ये केस सीबीआई को सौपे।

प्रीती के एसिड अटैक के करीब 9 महीने बाद सीबीआई ने आख़िरकार मुख्य आरोपी को ढूंढ निकला।

Acid attack victim Late Preeti Rathi