Showing posts with label smriti. Show all posts
Showing posts with label smriti. Show all posts

Crime Patrol | Backstabbing: Kavita found hanging from a tree (Episode 441 on 5 Nov 2014)


दगाबाजी
Dagabazi

A security guard finds body of a girl hanging from tree in the garden. After filing complain, police finds a suicide note near the body which says girl was in love with a guy Sudhir who spoiled her life and she is committing suicide. Police also finds Sudhir’s call details from Kavita’s mobile.

Sudhir is brother of Kavita’s friend Shonali. During interrogation Sudhir tells police that his sister Shonali does not have any mobile so she uses his mobile to talk to someone. Police also sends suicide note to a expert who informs police that writing on the letter is different from Kavita’s writing. On the other hand Kavita’s postmortem report reveals that she was 2 months pregnant.


Fraud Baba: Godaman Mukund's plan to bring dead minor girl to life (Episode 366 on 9th May 2014)


फ्राड बाबा
Fraud Baba
9 साल की स्मृति को उसके माँ-बाप मुकुंद बाबा को सौंप देते हैं. मुकुंद बाबा एक माना हुआ बाबा है. लोग उसे भगवन का अवतार मानते हैं और स्मृति के माँ-बाप मुकुंद बाबा के प्रचंड भक्त हैं, वो लोग सबको ये नहीं बताते हैं की स्मृति बाबा के पास है. वो सबको बताते हैं की स्मृति अपनी नानी के यहाँ गई है. स्मृति दो भाइयों की अकेली बहन है और उसका एक भाई उससे बड़ा और दूसरा उससे छोटा है.

करीब 6 महीने बाद स्मृति वापस अपने घर आती है. उसकी दोस्त प्रियानी उसे वापस पाकर बहुत खुश है मगर कुछ दिन बाद वो वापस चली जाती है.
उधर मुकुंद बाबा का एक विज्ञापन लोगों को टीवी और पर्चों में लिखा मिलता है की मुकुंद बाबा कोई बड़ा चमत्कार करने वाला है जिसमे वो एक लड़की को पहले तो चिता पर जलाएगा बाद में वापस उसे जिंदा कर देगा. पुलिस तक भी ये खबर पहुचती है और पुलिस बाबा को धर दबोचती है. पुलिस बाबा से ये उगलवाना चाहती है की आखिर वो किस लड़की को जलने और जिंदा करने की बात कर रहा है.

ये एपिसोड उत्तरी कर्नाटक के ज़ुन्जर्वाद गाँव की एक घटना पर आधारित है. पुलिस के तफ्तीश के दौरान काफी सारी बाते खुल कर सामने आई की आरोपी बाबा के ऊपर पहले से ही कई आरोप हैं. बाबा के ऊपर 2013 के दौरान एक दुष्कर्म का आरोप भी लगा था. 2010 में इसने आत्महत्या के बाद जीवित रहने का ढोंग रचा था.

False Pride: Minor Smriti married to 37 year elder and then killed by father for pride (Episode 344 on 1st March 2014)


झूठी शान
False Pride
हरियाणा देश के उन राज्यों में से है जहाँ के कुछ गाँव में आज भी लड़कियों को दबा-कुचल के रखा जाता है. यहाँ आज भी एक लड़की की शादी किससे हो रही है और कब हो रही है, इसमें लड़की की मंज़ूरी लेना उचित नहीं समझा जाता. परिवारों को आपस में तय करना होता है और उसके बाद पंचायत की राय ले ली जाती है. अगर पंचायत प्रस्ताव पर रजामंद होती है तो शादी को अंजाम दिया जाता है.
ये कहाँ है इन्हीं कुप्रथाओं में से गुजरी एक लड़की स्मृति (एहसास चन्ना) की. 17 साल की स्मृति अपने माँ-बाप की इकलौती बेटी है. स्मृति के चाचा शादी लायक है सो उसके चाचा की शादी देसिका नाम की एक लड़की से तय होती है जो की 55 साल के हुकुम नाम के एक किसान की बहन है. देविका की मुह दिखाई के दौरान हुकुम-देविका के पिता की नज़र स्मृति पर पड़ती है. वो स्मृति के पिता के सामने ये प्रस्ताव रखते हैं की उनके घर के लड़की देविका इस घर में आ जाये और इस घर की स्मृति उनके घर में आ जाए. मतलब की स्मृति की शादी उससे ३७ साल बड़े हुकुम से करवा दी जाए जिससे की उनके परिवार को एक वारिस मिल सके.

लड़कियों के इस लेनदेन की प्रथा को इन गाँव में अटा-सटा की प्रथा कहते हैं. स्मृति को शादी के दिन तक ये नहीं बताया जाता है की उसकी शादी किससे हो रही है. और शादी वाले दिन जब वो पहली बार अपने होने वाले पति को देखती है तो भोचक्की रह जाती है.

इसके आगे जो भी कुछ होता है वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.

Crime Patrol | Mysterious Death Of Yashpal Singh's Wife Soni (Episode 55 on 4 November 2011)


Soni (played by Kiran Sharadh) is Yashpal Singh's (played by Manmohan Tiwari) wife and mother of Guddi. Soni is expecting another baby and currently she is running her 8th month. She is little unwell so Yashpal is bringing her to the doctor. Near a river Soni asks Yashpal to stop the bike, she is feeling extreme weakness. Yashpal tells her to vomit in the river till he is bringing water from a nearby place. When he comes back, he does not find wife Soni around. He is nervous and raises complain to police.