Sangharsh: Rani's struggle after her waist down paralysis (Crime Patrol Dial 100 Episode 273 on 25th October, 2016)

संघर्ष
Struggle
रानी मनोज की पत्नी और यश की माँ है। नाज़ों में पली-बढ़ी रानी को अपने पिता से ख़ास लगाव था और उसका हमेशा से सपना था की उसका पति भी उसके पिता की ही तरह उसकी माँ का ख्याल रखने वाला हो। रानी की शादी मनोज से होती है जो की उसकी अपेक्षाओं से बिलकुल अलग है। अलग-अलग औरतों से सम्बन्ध रखना उसका शौक है और वो रानी से इन सब चीज़ों को लेकर झूठ भी बोलता है जिससे रानी बहुत आहात होती है।
एक पार्टी में मनोज की मुलाकात जूही नाम की एक लड़की से होती है। मनोज जूही की तरफ आकर्षित होता है और उससे बात-चीत शुरू कर देता है। वो जूही को बताता है की रानी उसकी भाभी है और उसके बड़े भाई के गुज़र जाने के बाद से उसी के ऊपर उसकी भाभी और भतीजे की ज़िम्मेदारी है। वो ये भी बताता है की उसकी भाभी मनोज को किसी लड़की के संपर्क में नहीं आने देती है क्युकी उसको लगता है की अगर मनोज किसी और लड़की के संपर्क में आया तो वो उनदोनो को ख़याल रखना छोड़ देगा।

मनोज और जूही की मुलाकाते जिस्मानी संबंधों तक पहुच जाती है और एक दिन रानी चुपके से जूही का मैसेज पढ़ने के बाद उसी होटल में पहुच जाती है जहाँ मनोज और जूही उस समय हैं। रानी जब अचानक से वहां पहुचती है तो मनोज घबरा जाता है। वो वहां पहुच कर जूही को थप्पड़ मार देती है और मनोज को धमकी देती है की वो जूही से अपने सम्बन्ध समाप्त कर ले। इसके बाद रानी और मनोज के झगडे और बढ़ जाते हैं और एक दिन मनोज रानी को धक्का देता है जिसके बाद रानी के कमर से निचे लकवा मार जाता है।

Lekin: False Rape charges on Abhay Patil ruined his and his family's life (Crime Patrol Dial 100 Episode 275 on 26th Oct, 2016)


अभय पाटिल नाबालिग है और आगे चल कर वो पायलट बनना चाहता है। वो दादर की एक चॉल में अपने पिता और बड़े भाई की साथ रहता है। अभय और उसके परिवार का कठिन समय तब शुरू हो जाता है जब उसके ऊपर नेहा शर्मा नाम की एक लड़की के बलात्कार का इंजाम लगता है। उसका परिवार पूरे एक साल तक इस सबसे जूझता रहता है और जब अभय वापस आजाता है तब भी आस-पड़ोस वाले उसको और उसके पिता को ताने देते रहते हैं यहाँ तक की वो लड़की नेहा भी अभय को राह चलते ताने देती है। अभय एक इन्शुरन्स कंपनी में नौकरी कर रहा है मगर उसको सुकून नहीं मिल रहा है।
इस परिवार की लाइफ में फिर से एक बार संकट के बादल छाते हैं जब नेहा किडनैप हो जाती है। पुलिस सीधे तौर पे अभय को ही सबसे पहले आ पकड़ती है मगर अभय इन सबसे साफ़ साफ़ मना कर रहा है। उसके अनुसार उसके लिए ये संभव ही नहीं हैं की अकेले वो नेहा को किडनैप कर ले। कुछ समय बाद पुलिस को नेहा की लाश समुद्र के किनारे मिलती है। पोस्टमॉर्टेम से पता चलता है की नेहा के साथ कई बार बलात्कार हुआ है और उसके साथ मार-पीट भी की गई है।

Crime Patrol Actor: Aparna Mishra, Alok Kumar, Ekta Methai
Starcast:
Sanjeeva Vats

Crime Patrol | Chhaale: Gayatri Lonkar mysteriously leaves her home and goes missing (Episode 723, 724 on 15, 16 Oct 2016)

छाले
Sore

Arun Sonkar is a religious man who has his abundant faith in God. He does not like any kind of obstacle in his worship customs. His business is going well and he gives all credit to his Tantrik Guru. Gayatri Sonkar is wife of Arun Sonkar. Arun is suspicious about his wife and think she is ditching him. He thinks that she is meeting some other man in his absence. Arun is throwing so much tantrums on Gayatri that after over frustration she leaves home leaving a letter mentioning she is frustrated and going to commit su!c!de. Arun files her missing complain also informs police that cash and jewelry of rupees nine lac is also missing since Gayatri left.

Years passes and police is not able to trace Gayatri. In the meantime Arun gets in touch with another girl Archana via Facebook. They uses to talk also on the phone but never met each-other. Keshav is Arun's cousin who is supporting Arun since Gayatri left. He is also confused if Gayatri went to commit su!c!de then why she brought so much cash and Jewelry with her! Arun is missing Gaytri after she left. He is feeling regretted also because his kids are missing their mother so much.

In the meantime another incident is reported when police finds Keshav's dead body inside his car. He was murdered with throat slit and none of the identification found near his body.


Baba Parshuram Patil, Dombiwali, Donal Bisht, Gyanendra Tripathi, Jaideep, Manish Raj, Rajendra Shisatkar, Sarika Dhillon, Satish Rasal, Shashwita Sharma, Sushant Kandya,
Sushant Kandya, Sarika Dhillon and Donal Bisht

Crime Patrol | Haasil: Medical Store owner Yogesh Tiwari's son kidnapped and killed (Episode 722 on 14 Oct 2016)

हासिल
Achieved
Yogesh Tiwari is a medical shop owner who runs his shop with full honesty. He lives with his wife Parvati and two kids Kajal and Ayush. Kajal and Ayush are in same school and goes school together but Ayush goes his coaching classes alone in the evening. An evening he does not return from coaching. Parvati starts worrying and calls Yogesh and informs him that Ayush did not reach home yet and phone is also switched off. Yogesh asks his coaching center also but they also responds that Ayush left his coaching on time.
After trying number of times, someone else picks Yogesh's call and tells him to arrange a ransom of three lac rupees.


योगेश तिवारी एक मेडिकल शॉप चलता है और अपने अच्छे व्यवहार की वजह से अच्छी कमाई कर रहा है। उसके घर में उसके अलावा उसकी पत्नी और दो बच्चे काजल और आयुष हैं। आयुष और काजल साथ में ही स्कूल आते-जाते हैं मगर शाम को आयुष ट्यूशन अकेले जाता है। एक शाम आयुष ट्यूशन के बाद घर वापस नहीं लौटता है तो योगेश और उसकी पत्नी पार्वती दोनों चिंतित हो उठते हैं। कोचिंग में पता लगाने पर पता चलता है की आयुष अपनी टाइम पर ही कोचिंग आया था और टाइम पर ही वापस भी लौट गया था।

आयुष का फ़ोन भी बंद आ रहा है मगर काफी देर तक ट्राई करते रहने के बाद उसका फ़ोन कोई और आदमी उठता है जो की योगेश से तीन लाख रूपए फिरौती की मांग करता है।

SonyLiv: www.sonyliv.com/Haasil-Crime-Patrol-Satark

YouTube: www.youtube.com/watch?v=MfnYsF5-42Y

Here is the inside story of the case:
www.crimestories.co.in/2016/10/crime-patrol-indore-to-avenge-sons.html
Search Tags: Yogesh Tiwari, Ranjit, Kishor, Ujjain, Kajal, Ayush, Parvati, Lal Kheda, Atul, Govind Trivedi, Dakchaya, Indore, Ashok Mishra, Kailash Kothari, Pankaj, shot five bullets, Kartik Mishra, 13 year old, Narmada River, Subhash Patidar, Kidnapped, Murdered, Business

Crime Patrol | Bekhabar: Four kids Karan, Mukti, Nisha and Rani mysteriously goes missing (Episode 725 on 21 Oct 2016)

बेखबर
Unacquainted

करन और उसकी बहन मुक्ति, रानी और उसकी बहन निशा के माता पिता मज़दूर तबके से आते हैं जो कि रोज़ पास के एक सरकारी स्कूल में जाते हैं। एक सुबह जब वो स्कूल के लिए निकलते हैं तो वापस नहीं लौटते हैं। उनके माता-पिता हर संभव जगह पर बच्चों को ढूँढते हैं मगर वो नहीं मिलते। यहाँ तक कि वो लोग बच्चों के स्कूल जाकर भी पता करते हैं मगर कुछ पता नहीं चलता।

पुलिस में कम्प्लिएंट की जाती है और पुलिस भी हर संभावित कोशिश करती हैं इन बच्चों को ढूँढने की मगर कुछ पता नहीं चल पता। वो लोग स्कूल जाकर ये कन्फर्म करते हैं कि वो लोग उस दिन स्कूल आये थे मगर उसके बाद किसी को कुछ नहीं पता।

पुलिस जगह-जगह छापे मारती है और पता करने कि कोशिश करती है की कौन और कहाँ बच्चों को ले ज़ाया गया होगा। ये फिरौती का केस नहीं हो सकता क्यूकी इन मज़दूर तबके के लोगों के बच्चों को कोई किडनैप कर के फिरौती में क्यों उम्मीद रखेगा।

इसी प्रकार लंबा समय बीत जाता है। इसी प्रकार केस के सीनियर इंस्पेक्टर गोयल का प्रमोशन और ट्रांसफ़र हो जाता है मगर उनके निकालने से ठीक पहले पुलिस को एक लीड मिलती है।



Virchit: 15 year old minor Urvashi Karat conspired and raped (Episode 726, 727 on 22nd, 23rd Oct, 2016)


विरचित
15-year-old Urvashi Karat has stomach pain. The doctor tells the mother Padma that Urvashi is three months pregnant. The hospital reports this to the police. Urvashi tells police that three months before a guy named Bunty Dhinde raped her while she was alone at her home. Police start finding Bunty Shinde in the village and finds three Bunty Shinde. Now they show their photos to Urvashi but she tells none of them is Bunty.
A social worked Anita Kamble tells police that Urvashi's parents lied and no Bunty Shinde raped Urvashi. Now Urvashi tells them that Sameer Shiekh, a guy who works with her on farm took her advantage and raped her. Somehow this whole incident get highlighted by media that hospital and police are asking for money to abort Urvashi's fetus.

15 साल की उर्वशी करात अपने बाबा के साथ खेत में काम कराती है। इसी खेत में समीर नाम का एक लड़का भी काम करता है। समीर और उर्वशी की अच्छी बनती है। कुछ दिन से उर्वशी की तबियत कुछ ठीक नहीं चल रही है। उसकी माँ उसको एक डॉक्टर के बाद दूसरी डॉक्टर के पास ले जाती हैं तो पता चलता है की वो पेट से है। उर्वशी से पूछने पर वो बताती है की उसके साथ रेप हुआ है जिसके चलते ऐसा हुआ। एक 15 साल की लड़की के साथ ये घटना सबको सकते में ला देती है।

Haqiqat: Irfan goes missing few days after Mauseen's missing (Episode 721, 722 on 8th, 9th October, 2016)


हक़ीक़त
The Truth
Story starts with a burglary where 20 lac rupees goes missing from Rahim's home when his home was locked. Rahim is a money lender. on the other hand, a young boy Mauseen goes missing after taking 500 rupees from his mother. When he does not come back, his mother Mumtaj starts worries about him and raises his missing complaint in the police station.
Geetanjali Mishra and Trishna Mukherjee

Crime Patrol | Jawaab: Businessman Harish and maid found murdered inside office (Episode 719 on 7 October 2016)

जवाब
Reaction

आफताब नाम का एक शख्स कहीं से एक रिवॉल्वर खरीदता है और अपनी पत्नी नामिता के साथ मिल कर एक डबल मर्डर को अंजाम देता है। हत्या जे.एम पेंट्स के मालिक हरीश जयसवाल और उसके ऑफिस में काम करने वाली एक महिला की नाबालिग लड़की राधिका की हुई है।

छानबीन से पता चलता है की राधिका रोज़ ऑफिस से सवा छह के आसपास निकल जाती थी मगर उसदिन वो रात साढ़े आठ बजे तक ऑफिस में थी जब उसकी और हरीश की हत्या हुई। हरीश ज़्यादातर आठ बजे तक ऑफिस में रुकने के बाद ऑफिस जाता था मगर राधिका उसदिन क्यों इतनी देर तक क्यों रुकी ये एक शक करने वाली बात थी। हत्यारे हत्या करने के बाद ऑफिस में रखा कैश भी लूट कर ले गए इसका मतलब ये था की हत्यारे ऑफिस लूटने के मकसद से ही आये थे और उनको इस जानकारी पहले से थी की ऑफिस में कैश रहता है।


Heena Parmar and Avinash Dwivedi

A mysterious man Aftaab buys a gun from some unknown people and executes a plan of a double murder. This husband-wife duo kills JM Paint's owner Harish Jaiswal and a minor maid at his office.

Police investigation reveals that Radhika usually leaves from office near 6 in the evening but at that day she was still in the office till 8:30. Harish mostly used to spent some of his time in the office after the office closes but why Radhika stayed there particularly on that day! Killers killed both the people, robbed the office and ran away. This indicates that they planned this murder considering all the circumstances and they already knew that office has this much cash available there.


SonyLiv:
www.sonyliv.com/Crime-Patrol-Satark-Jawaab

YouTube:
www.youtube.com/watch?v=4L5d3adfry8

Here is the inside story of the case:
www.crimestories.co.in/2016/10/crime-patrol-raipur-businessmanemployee.html

Crime Patrol | Bedardi: Jaideep Mathur's wife Gauri and three kids found murdered in their home (Episode 717, 718 on 1, 2 October 2016)


बेदर्दी
Cruelty
संजय गौरी माथुर का भाई है जो की जयदीप माथुर की पत्नी और तीन बच्चों की माँ है। एक दिन संजय गौरी से मिलने पहुचता है मगर उसके घर का दरवाज़े पर ताला लगा पाता है। वो समझ नहीं पाता है की गौरी अपने तीनो बच्चों के साथ अचानक कहाँ गई। वो जयदीप को देहरादून फ़ोन लगता है मगर जयदीप को भी इस बारे में कुछ भी पता नहीं होता होता है। वो अपने माँ-बाप को उन्नाव में फ़ोन लगता है मगर वहां से भी कुछ नहीं पता चलता है।

संजय और जयदीप दोनों को चिंता हो जाती है की ये लोग कहाँ गए। पुलिस में शिकायत दर्ज कराइ जाती है और पुलिस पहुच कर घर के ताला खुलवाती है। संजय घर के अंदर जाता है और अंदर गौरी और उसके तीनो बच्चों के शव पाकर चौंक जाता है। पूरा शहर अचानक हुए इस हत्याकांड से सकते में आ जाता है। जयदीप, जो की एक फारेस्ट गार्ड है वो भी देहरादून से कानपुर पहुचता है।

पुलिस तहकीकात और पोस्टमॉर्टेम से पता चलता है की इन सभी की हत्या घर ही में रखे एक हथोड़े से की गई है और हत्या के बाद जयदीप की बड़ी बेटी दिशा के साथ दुष्कर्म भी किया गया है। पुलिस खबरियों को लगाती है मगर कहीं से भी किसी सुपारी किलिंग की खबर नहीं मिलती है।