Crime Patrol: Bandish - Goa's gangster Ashvin Rege shot dead (Ep 36, 37 - Crime Patrol Satark Season 2 on 02, 03 Sep 2019)


बंदिश
Oppilation
Ashwin Reggie is a gangster who has a business partner living next door. Although he and his wife Bharti do not have any children, he shares a close bond with his partner's daughter, Komal, who is currently studying in Rome.
One morning, Ashwin and his driver were shot by two individuals posing as police officers. Initially, the police suspected a rival gang whose leader had been killed by Ashwin in the past. However, during their investigation, Komal discloses to the police that Bharti had been having an extramarital affair with her father, which was the motive behind Ashwin's murder.
अश्विन रेगी एक गैंस्टर है जिसका एक पड़ोसी भी है जो की उसका बिज़्नेस पार्ट्नर है. अश्विन की पत्नी का नाम भारती है और दोनो की कोई संतान नहीं है मगर उसके पार्ट्नर की बेटी कोमल इस परिवार के बहुत क़रीब है जो की रोम में पढ़ाई कर रही है.

एक सुबह जब अश्विन कहीं के लिए निकला है तो दो लोग जो कि पुलिस के भेष में है उसकी गाड़ी को रोकते हैं और इससे पहले की वो कुछ समझ पाए वो दोनो अश्विन और उसके ड्राइवर को गोलियों से ढेर कर देते हैं.

पुलिस का पहला शक एक दूसरी गैंग पर जाता है जिसके सरगना को कुछ समय पहले अश्विन ने ख़ुद मौत के घाट उतारा है. इसके बाद पुलिस जब कोमल का बयान लेती है तो वो बताती है की अश्विन की पत्नी भारती और कोमल के पिता के बीच नाजायज़ सम्बंध हैं जिसके चलते उसके पिता ने अश्विन को मरवाया है.

Crime Patrol: Sauda - Chennai's real estate agent goes missing (Ep 35 - Crime Patrol Satark Season 2 on 30 Aug 2019)

सौदा
A Deal
Businessman Chirag Sahni is scared of MeToo movement in India. He thinks that his behavior towards his female colleagues was improper so some of them might call his name in this movement. He also wants to do some settlement with someone but it is never whom he wants to settle and what.
A day while he is leaving for his office, he asks his driver to stop the car and takes an auto rikshaw towards somewhere. The driver goes back to Chirag's home and handovers car keys to his wife.

Chirag never returns after that and goes missing. His wife files his missing complaint and the police start the investigation.

भारत में MeToo मूव्मेंट के आने के बाद से चिराग़ साहनी बहुत डरा हुआ है. रोज़ रोज़ नए नए ख़ुलासे हो रहे हैं और उसको डर है की उसका नाम भी ना कहीं से उछाल दिया जाए. एक दिन वो घर से निकल कर अपने ड्राइवर को एक जगह कार रोकने को बोलता है. वो वहाँ से एक ऑटो लेता है और कहीं और निकाल जाता है . वो ड्राइवर को बोलता है की कार की चाभी घर पर उसकी पत्नी को देदे. वो उसके बाद कभी घर नहीं लौटता.

Crime Patrol | Aahat: Man kills nephew, buries in the balcony of his rented home (Ep 33, 34 - Crime Patrol Satark Season 2 on 28, 29 Aug 2019)


आहट
Aahat (Sense)
A couple took a rented home where everything seems to be ok apart from a Tulsi plant which is placed on a big pillar in a balcony which is looking very awkward as it is occupying so much space over there.

Finally, the guy decides to get rid of this plan and pillar and for this, they call few labors who start excavating the pillar. labors get a sudden shock when they find a decomposed dead body inside this pillar.
एक शादी-शुदा पति पत्नी दिल्ली के द्वारका एरिया मे एक मकान किराए पर लेते हैं। मकान अच्छा और बड़ा है मगर एक चीज है जो बहुत अटपटी है और वो है मकान की बाहरी बैल्कनी मे बना एक बड़ा सा खंबा जिसमे एक तुलसी का पेड़ लगा है। खंबे मे लगा ये छोटा सा पौधा बेवजह बहुत जगह घेर रहा है और इसको देख कर ऐसा लग रहा है की इसको बेवजह ही यहाँ पर लगाया गया है।

आखिरकार ये पट्टी पत्नी इस खंबे को यहाँ से हटाने की पर्मिशन मकानमालिक से लेते हैं और कुछ मजदूरों को बुलाकर खंबा तुड़वाते हैं। मजदूरों को तगड़ा झटका तब लगता है जब उनको इस खंबे के अंदर एक लाश के अवशेष मिलते हैं।

inside story
YouTube | Dailymotion

Online Episode on SonyLiv:
Part 1: www.sonyliv.com...29-Aug-2020
Part 2: www.sonyliv.com...29-Aug-2020

Online Episode on MXPlayer:

Crime Patrol: Samjhauta - Over suspicion of being HIV positive, IITian NTPC Engineer Praveen Manwar killed his wife and two daughters (Ep 30 - Crime Patrol Satark Season 2 on 23 Aug 2019)


समझौता
The Settlement
आशीष शर्मा और निधि शर्मा पति-पत्नी हैं जिनके 2 बच्चे भी हैं. एक सुबह ये पूरा परिवार कहीं के लिए निकलता है और फिर ग़ायब हो जाता है. निधि के घरवाले उसका फ़ोन लगा रहे हैं मगर कोई रेस्पॉन्स नहीं मिला रहा है. आख़िरकार पुलिस की मदद ली जाती है. पुलिस घर के अंदर घुसती है और कुछ भी शक करने लायक़ नहीं पाती है.
बाद में पुलिस को शहर के बाहर जंगल में आशीष की कर खाड़ी मिलती है जिसमें कि निधि और दोनो बच्चों की लाशें हैं. आशीष ग़ायब है. पुलिस आशीष की भी लाश आस-पास के एरिया में ढूँढती है मगर कुछ नहीं मिलता.

3-4 दिन बाद आशीष ख़ुद पुलिस के सामने आत है और बताता है की वो और उसकी बीवी HIV पॉज़िटिव थे और इसीलिए उसने सबको मार दिया. उसने बच्चों को ये सोच कर मारा की इनदोनो के मरने के बाद बच्चों को कौन संभालेगा. उसका कहना था की अपनी नौकरी के टूर के दौरान वो अक्सर रेडलाइट एरिया जाता रहता था जहाँ से उसको ये बीमारी हुई है.

पुलिस जब निधि की बॉडी की पोस्ट्मॉर्टम रिपोर्ट देखती है तो उसमें उनको HIV का कोई ट्रेस नहीं मिलता है और यहाँ तक की आशीष की मेडिकल जाँच भी ये बताती है की वो HIV नेगेटिव है.
inside story
YouTube

Crime Patrol | Bodyguard: The Tragic Killing of Prahalad Chaudhary's Daughter Jahnvi's Bodyguard (Ep 28, 29 - Crime Patrol Satark Season 2 on 21, 22 Aug 2019)

बॉडीगार्ड
अंगरक्षक
The story revolves around the tragic murder of a young man named Pramod, who worked as a bouncer at a mall in Gurugram. He lived in ChamanPura village, Jhajjar, Haryana. One night, while he was sleeping in his room, he was tragically shot and killed. His mother, who was sleeping in another room, thought the sound was just a tire burst when the incident occurred at around 4:30 in the morning.
असल कहानी हरियाणा के झज्झर इलाके के चमनपुरा गॉंव के एक बाउन्सर प्रमोद की हत्या पर आधारित है जो की गुरुग्राम के एक शॉपिंग माल मे काम करता था। प्रमोद को तब गोली मारी गई थी जब वो अपने घर मे सो रहा था। उसकी मा ने सुबह 4 बजे जब गोली की आवाज सुनी तो उसको ये लगा की वो किसी गाड़ी के टायर फटने की आवाज होगी इसलिए वो अपने कमरे मे ही निश्चिंत हो कर सो गई मगर थोड़ी देर बाद जब उसने प्रमोद के कमरे ने उसको जाकर देखा तो उसको लहूलुहान पाया। प्रमोद की मा गॉंव मे आंगनवाड़ी वर्कर है।

Crime Patrol: Kismat* - Stolen Infant son reunited with family after 8 years (Ep 25, 26 - Crime Patrol Satark Season 2 on 19, 20 Aug 2019)


किस्मत
Destiny


Crime Patrol: Antardwand - Ajit killed Anupam on Manua's instructions (Ep 25 - Crime Patrol Satark Season 2 on 16 Aug 2019)


अंतर्द्वंद
Internal Conflicts
सत्यम के घर का दरवाज़ा खुला हुआ है और उसकी पत्नी मला जो की पेट से है अपने मायके में रह रही है. एक पड़ोसी को कुछ शक होता है तो वो सत्यम के घर का दरवाज़ा खोल के अंदर जाता है तो पता है की सत्यम की लाश फ़र्श पे पड़ी है और उसके सिर से ख़ून बह रहा है.
पुलिस जब छानबीन शुरू करती है तो उनको लाश के पास सत्यम की अँगूठी पड़ी पाती है जो उसकी ऊँगली से निकाल कर फ़र्श पे छोड़ दी गई है. पुलिस का मानना है की अगर कोई सत्यम को मारने आया था तो वो अँगूठी को इस तरह से क्यू फ़र्श पे फ़ेक गया जब की घर से और कोई भी समान नहीं ग़ायब है.

inside story
YouTube | Dailymotion

Crime Patrol | Chakravyuh: Money Lender Govind's brutal murder case (Ep 23, 24 - Crime Patrol Satark Season 2 on 14, 15 Aug 2019)

चक्रव्यूह
A Puzzle
Govind is a money lender who gives rupees at interest. He is survived by his wife and a daughter. One night, he leaves the house and the next day his body is found on the roadside by the police. He has been killed by stabbing 17 times.

The police come to know about a woman, 'Stella' aka 'Gauri', from whom Govind last spoke on the phone. When the police interrogates Stella, she says that she too had taken money from Govind on interest, for which he had called Govind to take the installment. On the other side, Stella's minor daughter Jenny is being teased by two boys from the locality, whom Jenny is worried about and she tells all this to Stella but soon after this, suddenly both these boys disappear. The police suspect that Stella has a hand behind the disappearance of these two boys and it may be that Stella has killed both of them and she is also behind Govind's murder.

गोविंद का काम रुपए ब्याज पर देने का है. उसके घर में उसके अलावा उसकी पत्नी और एक बेटी है. एक रात वो घर से निकलता है और अगले दिन उसकी लाश पुलिस को सड़क किनारे मिलती है. उसको 17 बार चाक़ू घोप कर मारा गया है. पुलिस को एक महिला स्टेला उर्फ़ गौरी के बारे में पता चलता है जिससे गोविंद की आख़िरी बार फ़ोन पर बात हुई थी. जब पुलिस स्टेला से पूछताछ करती है तो वो कहती है की उसने भी गोविंद से ब्याज पर रुपए लिए थे जिसकी किश्त लेने के लिए उसने गोविंद को बुलाया था.

दूसरी तफ़र स्टेला की नाबालिग़ बेटी जेनी को मोहल्ले के दो लड़के आते-जाते छेड़ते रहते हैं जिनको लेकर जेनी परेशान है और वो ये सब स्टेला को बताती है. मगर फिर अचानक ये दोनो लड़के ग़ायब हो जाते हैं. पुलिस को शक है की इन दोनो लड़कों के ग़ायब होने के पीछे स्टेला का हाथ है और हो सकता है की इन दोनो को स्टेला ने मरवा दिया है और गोविंद की हत्या में भी स्टेला का ही हाथ है.
inside story

Crime Patrol: Ankahee - "Girl with The Peacock Tattoo", Delhi's sensational case from 2011 (Ep 21, 22 - Crime Patrol Satark Season 2 on 12, 13 Aug 2019)

अनकही
Girl with The Peacock Tattoo
(Based on well-known "The Girl With The Peacock Tattoo" case of Delhi)

Also featured by Savdhaan India | A Deadly Double Life Lead played by Dolly Chawla

Pune police find a suspicious suitcase near railway station premises which has a dead body of a young girl. The only identification on the body is an eagle tattoo on her neck. Police publish her photos on various newspapers for identification but no lead comes. Finally, police cremate the body.
Few days after the news is published, a family approaches to police and tells them that she is their girl Sneha (played by Sharvi Mota) who resides in Amsterdam. But has no clue when did she come to India and what really happened to her. They were aware of the news circulating over the media about the incident but they avoided it because for them their girl was in Amsterdam. It was some of a friend of Sneha's younger sister who observed the media report and came to her to ask her about Sneha's similar tattoo.

When the police start investigation they come to know that Sneha was never been in Amsterdam even she never went anywhere abroad. She was staying in a rented accommodation in Chandigarh. She never shared any of her phones no to anyone so no one will doubt her real location.

पुणे पुलिस को रेलवे स्टेशन के बाहर एक सूट्केस मिलता है जिसके अंदर एक लड़की की लाश है. इस लड़की की गर्दन पर एक टैटू है जो की उसकी इकलौती पहचान है और पुलिस अख़बारों में लड़की की फ़ोटो इसी टैटू की फ़ोटो के साथ पब्लिश करती है जिससे की लाश की शिनाख्त की जा सके. कई दिन बीते जाते हैं मगर कुछ पता नहीं चलता है तो पुलिस लाश का दाहसंस्कार कर देती है.

घटना के कुछ दिन बाद एक परिवार पुलिस को बताता है की ये फ़ोटो उनकी बेटी स्नेहा की है जो की ऐम्स्टर्डैम में रहती है मगर वो इंडिया कब आइ और उसके साथ क्या हुआ ये वो नहीं जानते. हालाँकि ये ख़बर कई दिन से TV और न्यूज़ पेपर में आरही है मगर उनकी बेटी ऐम्स्टर्डैम में रहती है इसलिए उन्होंने सोचा ही नहीं की ये वो हो सकती है. स्नेहा की किसी दोस्त ने उसकी बहन को फ़ोन कर के ये बोला की इतने दिनो से मीडिया में जो टैटू वाली लड़की के बारे में बताया जा रहा है वैसा टैटू स्नेहा ने अपनी गर्दन पे बनवाया था. इतना सुनने के बाद ही ये परिवार लाश की शिनाख्त करने पहुँचा था और उनका शक सही निकला.

पुलिस अब इन्वेस्टिगेशन करना शुरू करती है तो एक चौकाने वाली बात का पता चलता है की स्नेहा कभी भी इंडिया से बाहर गई ही नहीं थी और वो घर से निकालने के बाद से चंडीगढ़ ने रह रही थी. और ये राज खुल ना जाए इसके लिए उसने कभी की अपना फ़ोन नम्बर किसी के नहीं दिया था क्यूँकि उसके पास ऐम्स्टर्डैम का कोई फ़ोन नम्बर था ही नहीं.

inside story