2018 का तैंतीसवाँ केस
Case 33/2018
Gauri wants to kill her brother Shirish Bhagwe. She plans to mix poison in the
fish curry made for her brother. That day before leaving for the temple with
her mother she makes Fish curry-rice for Shirish. She asks her mother to reach
the temple and once she has prepared fish curry, she will also reach the
temple.
It also comes into light that all three and Shirish were close friends of each other and before the incident they all consumed the same food and drink with Shirish's at his home.
inside story |
YouTube
|
Dailymotion |
गौरी एक तलाकशुदा है जो की शादी टूटने के बाद से अपनी माँ और भाई शिरीष के साथ उनके घर में रहती है। वो एक कूरियर कंपनी में काम भी करती है और घर के अकेली कमाने वाली महिला है। उस दिन उसका प्लान है उसके भाई शिरीष को जान से मारने का। इसके लिए जब उसकी माँ उससे मंदिर चलने को बोलती है तो वो उनसे कहती है की वो पहले भाई शिरीष के लिए फिश-करी बनाएगी फिर मंदिर पहुंच जायेगी।
उसकी माँ मंदिर के लिए निकल जाती है। वो फिश-करी बनाते समय उसमे ज़हर मिला देती है और शिरीष को बोल कर निकल जाती है की वो मंदिर जा रही है। मंदिर में पूरे समय उसके दिमाग में यही चलता रहता है की शिरीष अभी तक मर चुका होगा। मदिर से वापस आने पर दोनों लोगों को शिरीष बाथरूम में बेसुध पड़ा मिलता है। आस-पास वालों की सहायता से उसको अस्पताल ले जाया जाता है जहाँ पर डॉक्टर उसको मृत घोषित कर देते हैं। डॉक्टर का मानना है की शिरीष की मृत्यु ज़हरीली शराब पीने से हुई है।
गौरी की साज़िश सफल हो चुकी है मगर सबको एक झटका और तब लगता है जब पता चलता है की शिरीष के अलावा उसके तीन दोस्तों की मौत भी ठीक इसी तरह से हुई है। पुलिस का पहला शक ज़हरीली शराब की तरफ है और वो उस शराब की दूकान पर छापा डाल कर उसको बंद करवाते हैं और शराब को जांच के लिए भेज देते हैं।
SonyLiv:
The Fanatic: Crime Patrol Satark
YouTube:
https://www.youtube.com/watch?v=e2gaRKwg0U0
« Previous Post
title loading...
title loading...
Next Post »
...title loading
...title loading
0 Comments